अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 में तय हो गया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने इस उद्घाटन के अवसर पर देश के सभी बड़े हिंदू मंदिरों में उद्घाटन कार्यक्रम की लाइव स्क्रीनिंग (Live Screening) करने की योजना बनाई है। उद्घाटन के दिन सभी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं। इसके माध्यम से संपूर्ण हिंदू समुदाय के एक होने का संदेश देने की योजना है। रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संपन्न हुई विश्व हिंदू परिषद की उच्च स्तरीय बैठक में संगठन के एक शीर्ष पदाधिकारी ने इस योजना को संगठन के सभी सदस्यों से साझा किया। उन्होंने बताया कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से देश के लगभग 16 करोड़ लोगों ने भागीदारी की थी। राम मंदिर समर्पण निधि अभियान के अंतर्गत देश के 62 करोड़ हिंदू लोगों ने अपनी श्रद्धा के अनुसार समर्पण निधि देकर मंदिर बनवाने में अपना योगदान दिया है। श्रीराम मंदिर ट्रस्ट का मानना है कि जिन लोगों ने भी भगवान राम के मंदिर निर्माण में आर्थिक सहायता दी है, उन्हें किसी न किसी रूप से उद्घाटन कार्यक्रम से जोड़ा जाए। लेकिन चूंकि उद्घाटन के समय अयोध्या में एक सीमित संख्या में ही लोग पहुंच सकते हैं और इसमें भागीदारी कर सकते हैं, योजना है कि देश के हर क्षेत्र में बड़े मंदिरों में उद्घाटन की लाइव स्क्रीनिंग की व्यवस्था जाए और इसमें सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस दौरान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के कार्यक्रम कर आम जन समुदाय को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए। इससे डिजिटल माध्यम से उन सभी लोगों को उद्घाटन कार्यक्रम से जोड़ा जा सकेगा, जिनकी भावनाएं राम मंदिर के साथ जुड़ी हुई हैं। विश्व हिंदू परिषद की एक प्रमुख अधिकारी ने अमर उजाला को बताया कि शुरुआती दौर में देश के 1000 बड़े मंदिरों की पहचान की गई है, जहां पर उद्घाटन कार्यक्रम की लाइव स्क्रीनिंग और विशेष पूजा अर्चना की व्यवस्था की जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों को देखते हुए इसमें कुछ नए मंदिरों को जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इतिहास के लंबे कालखंड में हिंदू समुदाय को विभिन्न तरीकों से अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया। उनकी कोशिश है कि राम मंदिर उद्घाटन के साथ हिंदू समुदाय के सभी लोगों को एक साथ लाने का प्रयास किया जाए। यानी राममंदिर उदघाटन के सहारे हिंदू समुदाय को एकजुट दिखाने की योजना है।
राम मंदिर के उद्घाटन पर देश के सभी बड़े मंदिरों में होंगे भव्य कार्यक्रम, यह है विहिप की तैयारी
135