राम मंदिर निर्माण समिति के दूसरे दिन नृपेंद्र मिश्र ने इंजीनियरों के साथ परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। दूसरे दिन की बैठक मंदिर परिसर में स्थित विश्वामित्र आश्रम में हो रही है। मंदिर के द्वितीय तल के निर्माण को लेकर मंथन चल रहा है। रामजन्मभूमि परिसर में सप्त मंडप के निर्माण पर भी बैठक में आखिरी मुहर लगने की संभावना है। भगवान राम लला के जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी। नए मंदिर में रामलला का पहला जन्म उत्सव रामनवमी के दिन मनाया जाएगा। उत्सव को भव्यता देने की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारी व कार्यदायी संस्था के इंजीनियर शामिल है।
राम मंदिर निर्माण समिति की दूसरे दिन की बैठक शुरू, दूसरे तल के निर्माण को लेकर मंथन
55