अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण अपने अंतिम चरण में है। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर मंदिर का उद्घाटन होगा और प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। लेकिन अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने तक की यात्रा कतई आसान नहीं थी। लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार भक्तों को उनका राम मंदिर मिल रहा है। इसी को लेकर देश ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने में उत्साह और जश्न मनाया जा रहा है। ऐसे में किसी राज्य ने ड्राई डे तो किसी ने शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टी का एलान कर दिया है। इसी क्रम में, गोवा में सभी कसीनो को आठ घंटे के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है। मैजेस्टिक प्राइड ग्रुप के निदेशक श्रीनिवास नायक ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के सम्मान में गोवा में सभी कसीनो के बंद रहने का फैसला लिया गया है। कसीनो सोमवार सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘जब हर कोई अपने व्यवसायों से एक दिन का अवकाश ले रहा है, तो जीवन में एक बार होने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हम ऐसा क्यों न करें। इसलिए हमने यह निर्णय लिया कि कसीनो को कुछ घंटों के लिए बंद रखा जाएगा।’ बता दें, गोवा सरकार ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में राम मंदिर अभिषेक समारोह के अवसर पर सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और स्वायत्त निकायों के लिए सोमवार को पहले ही अवकाश की घोषणा कर दी है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गोवा में सभी कसीनो रहेंगे बंद, आठ घंटे नहीं होगा कारोबार
95