बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री कल्कि केकलां यूं तो अपने बेबाक अंदाज की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। लेकिन इस समय उनके सुर्खियों में होने की वजह अभिनेत्री की फिल्म ‘गोल्फिश’ है, जिसके जरिए वह चार साल बाद बड़े पर्दे पर वपसी कर चुकी हैं। ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘जिंदगी न मिलेगा दोबारा’, ‘देव डी’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं कल्कि केकलां एक बार फिर अपनी अभिनय पारी की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं। इस बीच खबर आ रही है कि बीते दिन ‘गोल्डफिश’ राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शित की गई है। गोल्डफिश की हाल ही में राष्ट्रपति भवन और दिल्ली के फिल्म्स डिवीजन ऑडिटोरियम में स्क्रीनिंग हुई थी। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो दिन बाद 3 सितंबर को प्रदर्शित की गई थी। एक सितंबर को रिलीज हुई ‘गोल्डफिश’ मां और बेटी के रिश्ते पर आधारित एक प्यारी फिल्म है। जहां पिछले काफी समय से अभिनेत्री इसका प्रमोशन कर रही थीं और अब जब ‘गोल्डफिश’ रिलीज हो गई है, तब इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बीते दिन ‘गोल्डफिश’ की राष्ट्रपति भवन में स्क्रिनिंग हुई।
मां और बेटी की मार्मिक कहानी दिखाने वाली ‘गोल्डफिश’ की हाल ही में राष्ट्रपति भवन और दिल्ली के फिल्म्स डिवीजन ऑडिटोरियम में स्क्रीनिंग हुई थी। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो दिन बाद 3 सितंबर को प्रदर्शित की गई थी। फिल्म अपनी संवेदनशील कहानी और कलाकारों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशंसा बटोर रही है। ऐसे में राष्ट्रपति भवन में इसकी स्क्रीनिंग होना अपने आप में एक बड़ी बात है। फिल्म ‘गोल्डफिश’ कोविड लॉकडाउन के दौरान एक मां बेटी के रिश्ते पर आधारित बहुत ही मार्मिक कहानी है। फिल्म में दीप्ति नवल ने कल्कि केकलां की मां का किरदार निभाया है। ‘गोल्डफिश’ की कहानी एक युवा महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी मां की देखभाल के लिए अपने घर लौटती है। जैसे ही वह अपने अतीत का सामना करती है और अपने पड़ोसियों से मदद मांगती है, उसके बचपन के घाव हरे हो जाते हैं और वह खुद भी अपनी तकलीफों से जूझने लगती है। ‘गोल्डफिश’ के राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शित होने से पहले पिछले दिनों रिलीज हुई सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ को लोकसभा और नए संसद भवन में प्रदर्शित किया गया था। बड़े पर्दे पर कल्कि को आखिरी बार साल 2019 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘गली बॉय’ में देखा गया था। इसके साथ ही उन्होंने जिम सर्भ के साथ सीरीज ‘मेड इन हेवन’ में भी अहम भूमिका निभाई थी।