#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना हर चीज का जवाब, आलिया से ईर्ष्या वाले सवाल पर कृति सेनन की प्रतिक्रिया

69

कृति सेनन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘द क्रू’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में कृति सेनन अभिनेत्री तब्बू, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी। वहीं, अब ‘कॉफी विद करण’ सीजन 7 से एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। एक मीडिया बातचीत में कृति सेनन ने अपनी वायरल वीडियो के बारे में बात की। कृति सेनन ने कहा, ‘आलिया और मेरा एक साथ राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना इस बात का जवाब है।’ हाल ही में, मीडिया को दिए इंटरव्यू में कृति सेनन ने पुराने वीडियो पर बात की। अभिनेत्री ने कहा, ‘आलिया और मेरा एक साथ राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना हर चीज का एक जवाब था। आप कही से भी आए हो, यदि आपको इंडस्ट्री में अच्छे अवसर मिल जाते है, तो आप सफल हो जाएंगे। इंडस्ट्री में एक-दूसरे से ईष्या करने का कोई मतलब ही नहीं है। क्योंकि यह सब अच्छा अवसर मिलने के बारे में है, यदि आपको अच्छी फिल्म मिल गई, तो आप सफल हो जायेंगे। मिमी और गंगूबाई जैसी फिल्में में काम करने के दिन रोज नहीं मिलते हैं।’
करण के शो में कही यह बात
कृति सेनन के वायरल वीडियो की बात करें तो ‘कॉफी विद करण’ के पिछले सीजन में कृति सेनन टाइगर श्रॉफ के साथ सोफे पर नजर आई थीं। शो में बातचीत के दौरान, करण जौहर ने उनसे आलिया भट्ट जैसी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों के साथ जलन होने के बारे में पूछा था। इसके अलावा करण ने पूछा था कि क्या आलिया को नई ऊंचाइयों तक पहुंचते देखना उन्हें उसी स्तर तक पहुंचने के लिए प्रेरित करता है? इस पर अभिनेत्री ने कहा, ‘बेशक, यह मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। जब आप कोई बढ़िया काम देखते हैं तो, आपको भी लगता है कि ‘काश मुझे भी ऐसा मौका मिलता।’ जब मिमी एक अवसर के रूप में मेरे पास आई, तो इसने मुझे बहुत कुछ करने का आत्मविश्वास दिया।’ कृति सेनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री ने साल की शुरुआत कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘शहजादा’ से की और फिर प्रभास और सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आईं। हाल ही में वह टाइगर श्रॉफ और अमिताभ बच्चन के साथ ‘गणपथ’ में दिखी थीं। कृति सेनन की आगामी फिल्मों की बात करें तो साल 2024 में अभिनेत्री ‘द क्रू’ और ‘दो पत्ती’ फिल्म में नजर आएंगी। ‘द क्रू’ रिया कपूर द्वारा निर्देशित और एकता कपूर द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में कृति सेनन अभिनेत्री तब्बू, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन साझा करेंगी। ‘दो पत्ती’ फिल्म में कृति सेनन अभिनय के अलावा निर्माण भी कर रही हैं।