#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

राहुल गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर फंसे LDF के विधायक अनवर, केरल पुलिस ने केस दर्ज किया

14

केरल में एलडीएफ के विधायक पीवी अनवर के राहुल गांधी पर दिए विवादित बयान के बाद सियासी तूफान आ गया है। अनवर ने राहुल को निचले-स्तर का नागरिक बताते हुए उनका ‘डीएनए टेस्ट’ कराने की मांग की थी। बढ़ते विवाद के बीच, विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।  नीलांबुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक अनवर ने 22 अप्रैल को केरल के पलक्कड़ जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘मैं वायनाड का पार्ट हूं, जो कि राहुल गांधी का क्षेत्र है। मैं उनका सरनेम गांधी नहीं बुला सकता। वह इतनी निचले-स्तर के नागरिक बन गए हैं, जो कि गांधी सरनेम से बुलाए जाने लायक नहीं है। यह मैं नहीं कह रहा हूं। पिछले दो दिनों से यह देश के लोग कह रहे हैं।’ एफआईआर के अनुसार, मजिस्ट्रेट अदालत के निर्देश पर शुक्रवार को एलडीएफ विधायक के खिलाफ नट्टुकल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। अनवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मजिस्ट्रेट अदालत ने यह फैसला वकील बैजू नोएल रोसारियो की शिकायत पर लिया है। दरअसल, अनवर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी की वजह से भड़के हुए थे। राहुल ने केरल में हाल की रैलियों में यह मुद्दा उठाया था कि केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भ्रष्टाचार के कई आरोपों के बावजूद विजयन से पूछताछ क्यों नहीं की है और उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। वहीं, अनवर की टिप्पणी को विजयन ने सही ठहराते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता आलोचना से परे व्यक्ति नहीं हैं।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की
राहुल गांधी के खिलाफ विधायक के बयान पर कांग्रेस पार्टी में खलबली मची हुई है। कांग्रेस ने इसे लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटा दिया। पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह अनवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यवाहक अध्यक्ष एमएम हसन ने चुनाव आयोग से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है।