कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र पर हमला बोला और आरोप लगाया कि सरकार गरीबों की बात भी नहीं सुन रही है। उन्होंने आजादपुर मंडी के अपने हालिया दौरे का एक वीडियो साझा किया जहां उन्होंने कुछ सब्जी और फल विक्रेताओं के साथ-साथ व्यापारियों से मुलाकात की थी। गांधी ने आजादपुर मंडी में अपनी बातचीत का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया। अपने वीडियो के लिंक के साथ एक ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने आजादपुर मंडी में मजदूरों, व्यापारियों और किसानों से मुलाकात की और जाना कि मंडी में ‘मंदी’ क्यों है। पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, जटाशंकर एक मजदूर हैं, जो इस काम के कारण एक साल से ज्यादा समय से घर नहीं जा पाए हैं, अपने परिवार से नहीं मिल पाए हैं। जाएं भी तो कैसे, काम छूटा तो पैसे कट जाएंगे और इस महंगाई में गुजारा और मुश्किल हो जाएगा। गांधी ने कहा, एक दुकानदार ने मुझे ये भी बताया कि नुकसान के कारण हफ्ते में दो से तीन रातें भूखे ही सोना पड़ता है। देश के गरीबों की समस्याओं का समाधान करना तो दूर, सरकार उनकी बात भी नहीं सुन तक नहीं रही है! समय बदलेगा, भारत एकजुट होगा, गरीबों के आंसू पोछे जाएंगे। राहुल गांधी ने पिछले मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आजादपुर मंडी का दौरा किया था और वहां कुछ सब्जी और फल विक्रेताओं से मुलाकात की थी। यह दौरा हरियाणा के सोनीपत जिले में खेतों में धान की रोपाई कर रहे कुछ किसानों और कुछ महिला खेत मजदूरों से मिलने के कुछ दिनों बाद किया था, जिन्हें बाद में उन्होंने अपनी मां के आवास पर आमंत्रित किया था। गांधी ने हरियाणा की लगभग 30 महिला किसानों के साथ भोजन किया था। इस दौरान उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं।
राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई पर सरकार की आलोचना की, आजादपुर मंडी के अपने दौरे का वीडियो किया साझा
79