मछुआरों और बच्चों के कल्याण से जुड़ी संस्था ‘भोजन का अधिकार’ दल के दो प्रतिनिधि मंडल बृहस्पतिवार को राहुल गांधी से मिलने संसद भवन पहुंचे थे। लेकिन उन्हें पास नहीं जारी किए गए। लिहाजा, उन्हें राहुल गांधी से संसद भवन के स्वागत कक्ष में ही मुलाकात करनी पड़ी। दोनों प्रतिनिधि मंडलों में दो दर्जन से ज्यादा सदस्य थे। उन्हें संसद भवन के स्वागत कक्ष में ही रोक दिया गया और भीतर जाकर मुलाकात की अनुमति नहीं दी गई। इस पर राहुल गांधी संसद के स्वागत कक्ष पहुंचे। कांग्रेस ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म से बैठक की तस्वीरें जारी कीं। इससे पहले संसद भवन एनेक्सी में राहुल गांधी ने कांग्रेस के सांसदों के साथ बांग्लादेश, मंहगाई, चीन और सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अहम बैठक की। \
बैठक के बाद गौरव गोगोई ने सांसदों के बीच सार्थक बैठक हुई। बैठक में संसद के बजट सत्र में जनता से जुड़े मुद्दों को जोर-शोर से उठाने पर सहमति बनी है। सदन के भीतर और बाहर कांग्रेस पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।