आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा फैसला लिया है। टीम मैनेजमेंट ने पूर्व भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के पुराने साथी विक्रम राठौर को टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। टीम की तरफ से शुक्रवार को इसका एलान किया गया। बता दें, हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने द्रविड़ को टीम का मुख्य कोच बनाया था। उनके मार्गदर्शन में भारत ने इस साल टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। राठौर ने नई जिम्मेदारी सौंपे जाने पर टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा- रॉयल्स परिवार का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। राहुल के साथ फिर से काम करने का अवसर और अब युवा क्रिकेटरों के एक प्रतिभाशाली समूह के साथ, बेहद रोमांचक है। मैं टीम के विजन में योगदान देने और रॉयल्स और भारत के लिए शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ियों को विकसित करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं, जो चैंपियनशिप जीतने में मदद कर सकते हैं। भारत के लिए 1996 में डेब्यू करने वाले विक्रम राठौर ने अपने करियर में छह टेस्ट और सात वनडे मैच खेले। इनमें उन्होंने क्रमश: 131 और 193 रन बनाए। वहीं, 146 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 11473 रन दर्ज हैं। राठौर 99 लिस्ट ए मैच भी खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 3161 रन बनाए हैं। 2019 में उन्हें भारतीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। इससे पहले उन्होंने चार साल तक राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में भी काम किया। राठौर ने घरेलू क्रिकेट में पंजाब और हिमाचल प्रदेश को भी कोचिंग दी है और आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ भी काम किया है।
राहुल द्रविड़ के पुराने साथी की हुई राजस्थान रॉयल्स में एंट्री, IPL से पहले टीम का बड़ा फैसला
7