देश भर में पठान फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे-जैसे इस फिल्म की रिलीज की तारीख पास आ रही है। वैसे ही बायकॉट की खबरें मिल रही हैं। हाल ही में गुजरात के सूरत में ऐसी ही एक घटना देखने को मिली। यहां विश्व हिंदू परिषद के कुछ कार्यकर्ताओं ने एक सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ की। बता दें कि सूरत के रूपाली सिनेमाघर में वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने पठान फिल्म के पोस्टर फाड़े और हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने पांच कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, एक सिनेमाघर से शिकायत मिली थी कि कुछ लोग फिल्म का विरोध करने के लिए पोस्टर्स फाड़कर उपद्रव कर रहे हैं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जो विश्व हिंदू परिषद से संबंधित हैं। बता दें कि शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान एक गाने बेशरम रंग के चलते बायकॉट की धमकियों का सामना कर रही है। इस गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है। कुछ संगठनों को इस पर कड़ा एतराज है, जिसके चलते जगह-जगह इस फिल्म का विरोध देखा जा रहा है।
बता दें कि फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इससे पहले कई संगठन खुलकर इसके विरोध में सामने आ गए हैं। इसका एक रूप सूरत के सिनेमा हॉल में देखा गया। अब देखना होगा कि फिल्म के रिलीज होने पर बायकॉट करने वाले किस हद तक सफल हो पाते हैं। शाहरुख के फैंस जहां फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ ट्रेड एनालिस्ट को इंतजार है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी।
вывод из запоя ростов вывод из запоя ростов .