राजस्थान में ‘लाल डायरी’ और महिलाओं के प्रति अत्याचार-रेप के मामलों पर दिल्ली तक का राजनीतिक पारा गरमाया हुआ है। भाजपा विधानसभा से लेकर संसद तक इस मुद्दे को उठाकर कांग्रेस पार्टी को घेर रही है। इस बीच अब सभी की नज़रें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौर पर टिकी है। पीएम गुरुवार को सीकर के दौरे पर रहेंगे। ऐसे में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आमने सामने होंगे। सीएम गहलोत वर्चुअली इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। दरअसल, संसद सत्र के पहले दिन पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा को लेकर बयान दिया था कि वह इस घटना से बहुत दुखी है। इस मामले में दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। इसी के साथ पीएम ने मणिपुर से पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ का भी नाम लिया और कहा कि वह सभी मुख्यमंत्रियों से अपील करते हैं कि अपने-अपने राज्यों में कानून व्यवस्था मजबूत करें। घटना चाहे राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो या मणिपुर की हो, कानून व्यवस्था कायम करें, जहां पर नारी का सम्मान किया जाए। पीएम के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया था। उन्होंने कहा कि,जलते मणिपुर से राजस्थान की तुलना कर पीएम ने राजस्थान के स्वाभिमान पर चोट की है। इससे पहले शुक्रवार को सैनिक कल्याण मंत्री ने राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में अपनी ही सरकार को महिला सुरक्षा में फेल बताते हुए गिरेबान में झांकने की बात कही थी। इस बयान के 6 घंटे बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। पीएम मोदी गुरुवार को अपने सीकर दौरे के दौरान ‘लोकार्पण-शिलान्यास’ कार्यक्रम के ज़रिए प्रदेश की जनता को कई सौगातें देगे। इससे पहले उनका 28 जुलाई को उनका नागौर दौरा प्रस्तावित था। लेकिन पीएम की अति व्यस्तता का हवाला देते हुए पीएमओ की ओर से राजस्थान दौरे में संशोधन किया गया। समय और स्थान में परिवर्तन करते हुए प्रधानमंत्री का पूर्व घोषित नागौर कार्यक्रम स्थगित करते हुए एक दिन पहले 27 जुलाई को सीकर दौरा घोषित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा में प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इनमें सीकर सहित धौलपुर, चित्तौडगढ़, सिरोही व श्रीगंगानगर मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण तथा बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, झुंझुनूं, बारां, टोंक और जैसलमेर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास शामिल हैं।
राजस्थान आकर पीएम मणिपुर घटना का सच बताए
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान जरूर आए, किसी को क्या आपत्ति हो सकती है। लेकिन वह सीकर की धरती से पूरे देश की जनता को मणिपुर की घटना के बारे में पूरा सच जरूर बताकर जाए। पीएम को यह भी बताना चाहिए कि देश की जनता के खाते में 15 लाख कब आएंगे। बेरोजगारों को एक करोड़ नौकरियां कब मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूरी भाजपा राजस्थान में माहौल खराब करने में जुटी हुई है। लेकिन यहां की जनता भाजपा का पूरा सच जानती है। भाजपा सिर्फ घोषणा करने वाली पार्टी है, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने जो चुनाव से पहले कहा था वह करके भी दिखाया है। देश की जनता महंगाई से परेशान है। लेकिन प्रधानमंत्री के पास जनता को राहत देने का कोई प्लान नहीं है। यदि प्रधानमंत्री सीकर आकर राजस्थान व सीकर की जनता को कोई तोहफा देकर जाए तो यहां के लोगों को भी खुशी होगी। लेकिन इससे पहले भी कई बार राजस्थान में कई सभाएं कर चुके। लेकिन कांग्रेस को कोसने के अलावा कुछ नहीं किया।