जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर उत्तर रेलवे ने तैयारी शुरु कर दी हैं। उत्तर रेलवे ने राज्य में रेल नेटवर्क को बढ़ाने के लिए हवाई और जमीनी सर्वे कराने का निर्णय लिया है। उरी तक रेल नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। इसके चलते एलओसी तक रेल सेवा शुरू हो जाएगी। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेलवे को 50 किलोमीटर लंबे बारामूला से उरी ट्रेन लिंक के लिए संबंधित एजेंसी से एलाइनमेंट अप्रूवल रिपोर्ट मिल गई है। यह नई रेल लाइन बारामूला, शीरी, गैंट मुल्ला, बोनियार, लिम्बर, नौग्राम, लगमा और उरी जैसे प्रमुख जगहों से होकर गुजरेगी। फिलहाल उत्तरी कश्मीर में बनिहाल से बारामुला तक 135.5 किलोमीटर के बीच ट्रेन सेवा जारी है। उरी तक ट्रेन लिंक के विस्तार होने से रोजगार के अवसर पैदा होंगे और स्थानीय लोगों को लाभ मिल सकता है। इसी वर्ष मार्च के महीने में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी जम्मू-कश्मीर यात्रा के दौरान ऐलान किया था कि कश्मीर में रेल नेटवर्क का विस्तार चीनी सीमा तक किया जाएगा। उरी के सीमावर्ती क्षेत्र तक रेल लिंक के विस्तार होने से स्थानीय आबादी की कनेक्टिविटी सेवा में सुधार होगा।
रेल नेटवर्क के बारामुला, श्रीनगर व श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनिहाल तक स्थानीयों की यात्रा और आसान हो जाएगी। इसके अलावा सीमावर्ती इलाकों में जमीनी हालातों में सुधार होने के बाद पर्यटकों के लिए खोले गए सीमावर्ती क्षेत्रों में रेल नेटवर्क आने से व्यापार और व्यवसाय को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। कनेक्टिविटी बढ़ने से उरी तक पहुंचने में पर्यटकों को भी आसानी होगी। इस रेल नेटवर्क के विकसित होने से सबसे ज्यादा फायदा व्यापारियों और पर्यटकों को होगा। व्यापारियों के माल को दिल्ली पहुंचने में 10 दिन लग जाता है। लेकिन रेल के आ जाने से 36 से 48 घंटों के भीतर दिल्ली पहुंच जाएगा। व्यापारियों और खास तौर पर फल उत्पादकों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। साथ ही पर्यटकों के लिए भी यात्रा सरल हो सकेगी।
रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में उठाया ये बड़ा कदम, एलओसी तक ट्रेन पहुंचने से पाकिस्तान की बढ़ जाएगी टेंशन
178
7k casino
Zooma
Производственный клининг после пожара https://uborka-posle-pozhara-495.ru/
Riobet
Дезинфекция после затопления канализацией https://klining-posle-zaliva-moskva.ru/
Azino
Генеральная уборка склада цена СПб https://uborka-sklada-spb.ru/
Адмирал