भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जून में टी20 विश्व कप की खिताबी जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था। इसके बाद से ही इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के करियर को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। अब टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इसे लेकर अपनी राय रखी है। हरभजन का मानना है कि कोहली अपनी फिटनेस के कारण अगले पांच साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं, जबकि रोहित अगले साल तक आराम से खेलने जारी रख सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लेने वाले हरभजन ने से कहा, रोहित आसानी से दो साल और खेल सकते हैं। आप विराट कोहली की फिटनेस की तुलना किसी और से नहीं कर सकते हैं। आप उन्हें आसानी से पांच साल तक खेलते हुए देख सकते हैं। वह शायद टीम में सबसे फिट खिलाड़ी हैं। आप किसी भी 19 साल के युवा को फिटनेस के मामले में विराट को टक्कर देने के लिए कह सकते हैं और विराट उसे हरा देंगे। वह इतने फिट हैं। मेरा मानना है कि विराट और रोहित में अभी काफी क्रिकेट बाकी है और यह पूरी तरह उन पर निर्भर है कि वे कब तक खेलना चाहते हैं। ये दोनों अगर फिट रहे और अपने प्रदर्शन से टीम की जीत में योगदान देते रहे तो उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए।
‘रोहित अगले दो साल खेल सकते हैं’, हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान; कोहली के खेलने को लेकर कही ये बात
9