#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

लंच में मांसाहारी खाना भेजने पर निजी स्कूल ने लगाया प्रतिबंध, विवाद बढ़ने पर कहा कि ‘बस अनुरोध है’

14

निजी स्कूलों की मनमानी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आज के निजी स्कूल बच्चे के खाने-पीने से लेकर हर एक चीज को अपने हिसाब से कराना चाहते हैं। स्कूल में बच्चे के लंच में क्या रखा जाए, क्या न रखा जाए इसको लेकर भी कई स्कूलों ने एक नियम बनाया हुआ है। अब हाल ही में एक नया मामला सामने आया है कि एक निजी स्कूल ने बच्चों के अभिभावकों को मैसेज किया है कि वे लंचबॉक्स में मांसाहारी भोजन न रखें। इस मैसेज के आने के बाद कई अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की। यही नहीं कई अभिभावकों ने इस बात विरोध जताते हुए विवाद खड़ा कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेक्टर-132 में स्थित एक स्कूल प्रबंधन की ओर बच्चों के अभिभावकों को वाट्सएप पर संदेश भेजा गया। जिसमें लिखा गया कि “सुबह के समय जब दोपहर के भोजन के लिए मांसाहारी भोजन पकाया जाता है, तो उसके खराब होने की संभावना रहती है। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए माता-पिता से अपने बच्चों के दोपहर के भोजन में मांसाहारी भोजन न पैक करने को कहा गया है। इस संदेश के बाद स्कूल के इस नए नियम पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। अभिभावकों ने स्कूल के इस नए फरमार पर खूब विरोध जताया। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह का नियम नहीं माना जाएगा। विवाद जब बढ़ गया तो स्कूल प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा। एक वरिष्ठ स्कूल अधिकारी ने कहा, “यह केवल एक अनुरोध था।” जिसके बाद मामला कुछ शांत हुआ।

यह बताया था मांसाहारी भोजन न भेजने का कारण
स्कूल प्रबंधन द्वारा भेजे गए संदेश के अनुसार, “सुबह के समय जब दोपहर के भोजन के लिए मांसाहारी भोजन पकाया जाता है, तो उसके खराब होने की संभावना रहती है। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, ऐसा संदेश में कहा गया है, जिसमें माता-पिता से अपने बच्चों के दोपहर के भोजन में मांसाहारी भोजन न पैक करने को कहा गया है।” इसमें यह भी कहा गया है कि स्कूल छात्रों की विविधता और समावेशिता को महत्व देता है। सभी छात्र अपनी भोजन संबंधी पसंद के बावजूद एक साथ बैठकर भोजन कर सकें, इसके लिए ऐसा माहौल बनाने पर ध्यान दिया जाता है जिसमें सभी सहज महसूस करें।