मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने घर पर हैं और पिछले दिनों लगी चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। अभिनेता काफी हद तक ठीक हो रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने अपने फैंस से मिलना-जुलना शुरू कर दिया है। हाल ही में अभिनेता को देखने के लिए उनके कुछ फैंस जुहू स्थित उनके आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान उनके दाहिने हाथ में पट्टी बंधी हुई थी। इसके साथ बिग बी ने कुर्ता पायजामा और जैकेट पहनी थी। अभिनेता तैयार होकर अपने घर के गेट पर आए। अभिनेता ने अपने व्लॉग में लिखा, ‘मैंने देखा कि जलसा के गेट पर बड़ी संख्या में बुजुर्ग, बच्चे और कई अन्य लोग इंतजार कर रहे हैं। फैंस की इतनी केयर और प्यार देखकर तो मैं धन्य हो गया। काम जारी है…संडे को सभी फैंस का आशीर्वाद मिला…मेरा प्यार स्नेह और आभार। यहां फैंस की बाढ़ सी है।’ बता दें कि इस महीने की शुरुआत में अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग कर रहे थे। हैदराबाद में इस फिल्म के सेट पर एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान अभिनेता को चोट लग गई थी। उनकी पसली में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्होंने वहीं पर सीटी स्कैन कराया, जिसके बाद डॉक्टरों ने अभिनेता को घर जाने की सलाह दे डाली। पिछले दिनों भी अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपनी सेहत का हाल बताया था। इस दौरान वह फैंस से कोई मुलाकात नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं, बहुत आप सभी से मिलूंगा। बता दें कि अभिनेता ने फिर से अपना काम शुरू कर दिया है।
लंबे समय के बाद बिग बी ने फैंस संग की मुलाकात, हाथ में पट्टी बांधे दिखे अभिनेता
171