#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘लखनऊ से हूं वहां तू नहीं आप कहते हैं’, कंगना के आरोपों पर बोले जावेद अख्तर

129
कंगना रणौत ने साल 2020 में जावेद अख्तर पर इंटरव्यू के दौरान यह आरोप लगाया था कि गीतकार ने उनको धमकी दी है। लेकिन उस दौरान उन्होंने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और मामले को इग्नोर किया। लेकिन जब कंगना रणौत ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एकबार फिर इस बात को उठाया तो जावेद अख्तर ने कंगना के बयानों को देखते हुए कोर्ट तक पहुंच गए। इस मामले पर अब बीते 3 मई को सुनवाई हुई, जिसमें जावेद अख्तर ने कहा है कि यह आरोप उनके लिए बेहद अपमानजनक रहा है। जावेद अख्तर ने मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना पक्ष रखा इस दावे को झूठा बताया। उन्होंने कहा, मैं लखनऊ से हूं और वहां किसी को तू करके नहीं बल्कि आप करके बुलाया जाता है। कोई मुझसे 30-40 साल छोटा ही क्यों ना हो, मैं उसे भी आप कहकर ही संबोधित करता हूं. मैंने कभी अपने वकील से तक तू करके बात नहीं की। मैं हैरान हूं, जितने भी आरोप मुझ पर लगाए गए हैं, उन्हें लेकर शॉक्ड हूं।’
javed akhtar told the magistrate he was feeling humiliated after kangana ranaut allegations

जावेद अख्तर ने आगे कहा कि ‘फरवरी 2020 में कंगना ने मुझपर एक इंटरव्यू के दौरान आरोप लगाए थे, इसके कुछ महीने बाद सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली। कंगना का एक इंटरव्यू चर्चा में आ गया, हालांकि मैंने उस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन जब उन्होंने मुझ पर सुसाइड करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया तब मुझे अपमानित महसूस हुआ।’ जावेद अख्तर ने कहा, इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कहा कि मैं किसी सुसाइड ग्रुप का हिस्सा हूं और इसी तरह लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाता हूं, लेकिन यह सच बिल्कुल भी नहीं है। जावेद अख्तर को इस केस में सुनवाई के लिए अगली डेट 12 जून दी गई है। इस दिन कंगना के वकील उनसे क्रॉस क्वेश्चन करेंगे। जावेद और कंगना का यह विवाद साल 2020 से चल रहा है। जावेद अख्तर ने साल 2020 में कंगना के खिलाफ अर्जी दाखिल की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि वो केवल ऋतिक रोशन और कंगना के बीच सुलह कराने के लिए गए थे, वो भी डॉक्टर रमेश अग्रवाल के कहने पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *