भारत की युवा ब्रिगेड आईसीसी अंडर-19 वनडे विश्व कप के दूसरे लीग मैच में गुरुवार को आयरलैंड की चुनौती का सामना करेगी। भारतीय टीम अपने कठिन मुकाबलों से पहले इस मैच में बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास करने कोशिश करेगी। भारत ने एकतरफा रहे पहले मैच में बांग्लादेश को 84 रन से हराया। अब आयरलैंड के खिलाफ उसके पास प्रयोग का मौका है क्योंकि अगले सप्ताह से सुपर सिक्स चरण में कठिन प्रतिद्वंद्वियों का सामना करना होगा। आयरलैंड ने पहले मैच में अमेरिका को हराया, लेकिन दूसरे मैच में बांग्लादेश से पराजय का सामना करना पड़ा। भारत के सामने चुनौती विरोधी टीम नहीं बल्कि अपने ही प्रदर्शन का स्तर बेहतर करने की होगी। आधुनिक दौर के क्रिकेट को ध्यान में रखकर बल्लेबाजों को अपनी शैली में सुधार करना होगा। भारतीय कप्तान उदय सहारन ने पहले मैच में 64 और आदर्श सिंह ने 76 रन बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट क्रमश: 79 और 68 रहा जो आधुनिक समय में अस्वीकार्य है। भारत के पास बाएं हाथ के स्पिनर सौमी कुमार पांडे और मुशीर खान के रूप में दो अलग शैली के फिरकी गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने काम को बखूबी अंजाम देकर कोच रिषिकेश कानिटकर की चिंता कम की है। पांडे को पहले मैच में कंधे की चोट के कारण पहले और दूसरे स्पैल के बीच में ब्रेक लेना पड़ा था और टीम प्रबंधन उनके पूरी तरह फिट रहने की दुआ कर रहा होगा।
पिच रह सकती है धीमी