विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ लंबे इंतजार के बाद बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिल सकी है। पिछले चार दिनों में फिल्म ने टिकट खिड़की पर निराशाजनक प्रदर्शन किया है। फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है। कहा जा रहा है कि ‘लाइगर’ की कहानी में कुछ भी नया नहीं है जो लोगों को सिनेमाघरों तक खींच सके। इस बीच फिल्म की प्रोड्यूसर चार्मी कौर ने लाइगर के बॉक्स ऑफिस पर फेल हो जाने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दी है। एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए चार्मी ने कहा कि लोगों के पास घर बैठे एक क्लिक पर फिल्में देखने का विकल्प है। आज के समय में पूरी फैमिली घर पर एक साथ बैठकर कोई भी बड़े बजट की फिल्म देख सकती है। जब तक आपका कंटेंट लोगों को एक्साइट नहीं करेगा तब तक वे सिनेमाघरों का रुख नहीं करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि बॉलीवुड में लेकिन ऐसा नहीं दिखता है। इस साल अगस्त में तीन साउथ की फिल्में बिम्बिसार, सीता रामम और कार्तिकेय 2 रिलीज हुईं और तीनों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि दक्षिण में फिल्मों वैसा क्रेज नहीं रहा जैसा पहले हुआ करता था। चार्मी ने कहा कि बॉलीवुड की स्थिति भी ठीक नहीं है। ये डरावना और निराशाजनक है। चार्मी ने कहा कि उन्होंने काफी मशक्कत के बाद फिल्म ‘लाइगर’ बनाई थी, लेकिन नतीजा निराशाजनक रहा। उन्होंने कहा कि वे 2019 में बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर से मिलीं और जनवरी 2020 में फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू की। हम लाइगर को लेकर कॉन्फिडेंट थे। हम चाहते थे कि आरआरआर और पुष्पा जैसी फिल्मों की रिलीज के बाद इसे बड़े पर्दे पर उतारा जाए। गौरतलब है कि लाइगर विजय देवरकोंडा की पहली बॉलीवुड फिल्म है। इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया गया था। बायकॉट की वजह से फिल्म को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इसके पिछले चार दिनों के कलेक्शन से फिल्म के फ्लॉप होने की आशंका काफी ज्यादा बढ़ गई है।