ए आर रहमान देश के मशहूर संगीतकारों में से एक हैं। उन्होंने हिंदी और तमिल भाषा के लिए कई गाने गाए हैं। सिंगर की आवाज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद की जाती है। बीते दिनों सिंगर ने जब अपनी पत्नी को स्टेज पर तमिल में बात करने के लिए कहा था, जिसके बाद से वह सुर्खियों में बने हुए हैं। अब हाल ही में खबर आ रही है कि ए आर रहमान के म्यूजिक कॉन्सर्ट को पुणे पुलिस ने बंद करा दिया है। चलिए जानते हैं कि यह मामला क्या है। दरअसल बीती रात ए आर रहमान का कॉन्सर्ट पुणे के राजा बहादुर मिल इलाके में हो रहा था। इस दौरान वहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे जो उस कॉन्सर्ट का मजा ले रहे थे। जब यह कॉन्सर्ट चल रहा था उसी दौरान पुलिस आई और कॉन्सर्ट रुकवा दिया। इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं कि जब ए आर रहमान गाना गा रहे हैं तभी पुलिस आती है और उनका शो बंद करवा देती है। पुणे के राजा बहादुर मिल इलाके में 10 बजे के बाद कॉन्सर्ट करने की इजाजत नहीं थी। रिपोर्ट के अनुसार शो का समय रात 8 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक था। जब शो समय सीमा से अधिक चलने लगा तो पुलिस वहां पहुंच गई और हस्तक्षेप करना पड़ा। इस दौरान रहमान से वरिष्ठ अधिकारियों ने यह पूछा कि उन्होंने रात 10 बजे के बाद कॉन्सर्ट जारी क्यों रखा। हालांकि पुलिस को शो रुकवाने को लेकर तो एआर रहमान की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन उन्होंने पुणे में हुए अपने शो की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर जरूर की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा प्यार देने के लिए पुणे का शुक्रिया अदा किया है।
लाइव चल रहा था ए आर रहमान का शो, अचानक पहुंची पुलिस और इस वजह से बंद करा दिया कॉन्सर्ट
94