#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘लापता लेडीज’ की लेखिका स्नेहा हैं आमिर की मुरीद, बोलीं- वे आपको देते हैं रचनात्मक स्वतंत्रता

66

साल 2023 में विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल दिखाने में कामयाब हुई थी। कम बजट से बनी इस ने दर्शकों को सिनेमाहॉल तक आने के लिए मजबूर कर दिया था। इन दिनों वही वही हाल किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ का है। ‘लापता लेडीज’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। हाल ही में फिल्म की लेखिका स्नेहा देसाई ने फिल्म से जुड़े कई विषयों पर दिलचस्प खुलासे किए। ‘लापता लेडीज’ स्नेहा की पहली फीचर फिल्म है। इससे पहले उन्होंने ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ और ‘वागले की दुनिया’ जैसे हिट शो लिखे हैं। पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान जब स्नेहा से पूछा गया कि आमिर खान के साथ करके उन्हें कैसा लगा। इस सवाल के जवाब में स्नेहा कहती हैं, ‘लोगों को लगता है कि अगर आप आमिर खान के साथ काम कर रहे हैं तो वे आपको काम करने की आजादी नहीं देते हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। वे किसी के भी काम में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करते हैं।’
रचनात्मक स्वतंत्रता और विचारों का सम्मान
स्नेहा आगे कहती हैं, ‘मुझ जैसी नई लेखिका को ‘लापता लेडीज’ के सेट पर जैसा सम्मान आमिर और किरण से मिला उसे शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है। इस फिल्म के दौरान मुझ काफी कुछ सीखने को मिला। इतना ही नहीं मेरे विचारों को उन्होंने सम्मान किया साथ ही साथ मैंने पूरी आजादी से फिल्म के किरदारों को लिखा था।’ स्नेहा देसाई ने बहुत बारीकी के साथ फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लिखा है। उन्होंने भारत के गांवों में महिलाओं और लड़कियों की दशा को हूबहू पर्दे पर उतारा है। इस विषय में स्नेहा कहती हैं, ‘मैं और किरण चाहते थे कि फिल्म वास्तविकता के नजदीक रहे इसलिए हमने काफी रिसर्च करके फिल्म के किरदारों को लिखा है। ‘मंजू माई’ का किरदार किरण के दिमाग से उपजा था।’