#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

लालू यादव की बड़ी बेटी के PM मोदी के खिलाफ दिए बयान पर भड़की BJP, कहा- पहले अपने परिवार की सोचें

51

लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर लगातार हमलावर हैं। एक ओर भाजपा लगातार लालू परिवार पर हमला बोल रही है। वहीं दूसरी ओर लालू परिवार भी एनडीए सरकार पर सवाल उठा रही है। हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला। अब उनकी बयानबाजी पर भाजपा भड़क उठी है। मीसा भारती के बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘पहले उन्हें अपने और अपने परिवार के बारे में सोचना चाहिए। ये लोग कई प्रकार के घोटालों और भ्रष्टाचारों में फंसे हुए हैं। ये हमारे द्वारा लगाए गए आरोप नहीं हैं, अदालत उन्हें सजा दे चुकी है। उन्हें ऐसी बातें कहकर लोकतंत्र और न्यायपालिका का मजाक बनाना बंद करना चाहिए।’
विपक्ष के प्रचार का स्तर बहुत नीचे गिरा: तावड़े
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, ‘विपक्ष के प्रचार का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि वो ‘मोदी जी मारेगा’ की बात कर रहे हैं। देश चाहता है कि आतंकवादी मरे, देश पर हमला करने वाले मरें। लेकिन विपक्ष और कांग्रेस इतना हद तक गिर गया है। लालू जी की बेटी मीसा का कहना है कि मोदी जी को जेल में डाल दिया जाएगा। अरे देश सुनना चाहता है कि भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा या नहीं। विपक्ष का प्रचार उस स्तर पर है जहां कोई नेताओं को जेल भेजने की बात कर रहा है और कोई मरने की बात कर रहा है।’ पीएम मोदी पर आरजेडी सांसद मीसा भारती के बयान पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी कहते हैं, ‘इस बयान से वह अपने पिता की प्रतिज्ञा को हास्यास्पद बना रही हैं।’ परिवारवाद का जिक्र करते हुए मीसा भारती ने कहा था, ‘प्रधानमंत्री जमुई आए लेकिन परिवारवाद पर कुछ नहीं बोले। जब दामाद के लिए वोट मांगने आए तो कुछ नहीं बोला उन्होंने। मेरे परिवार पर यह लोग आरोप लगा रहे हैं जमीन के बदले इन्होंने नौकरी दी। आप लोग ईडी सीबीआई से रेड करवा चंदा दो और काम लो जैसा कार्य करवा रहे हैं। आप लोग इलेक्ट्रॉल बांड पर क्यों नहीं जवाब दे रहे हैं। इंडी गठबंधन सरकार बनती है तो पीएम से लेकर भाजपा के सभी नेता जेल के अंदर होंगे।’ मीसा भारती ने कहा था कि इस बार पाटलिपुत्र की जनता नहीं चुकेगी। इन्होंने दो बार जनता ने भाजपा को मौका देकर सबकुछ देख लिया।