फहीम अंसारी।
भिवंडी । कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लाॅकडाउन किया गया है इसी क्रम में भिवंडी में भी लॉक डाउन किया गया है । परंतु भिवंडी में लाॅकडाउन उल्लंघन को लेकर पुलिस बेहद सख्त हो गई है,लॉक डाउन उल्लंघन करने वाले पुरुषों के साथ ही महिलाओं को भी उठक बैठक कराई जा रही है, पुलिस द्वारा की गई सख्ती से महिलाओं में हड़कंप मचा हुआ है ।
उल्लेखनीय है कि भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे द्वारा समूचे शहर के 16 प्रमुख जगहों पर नाकाबंदी कर अधिकारियों, पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। शहर में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक की अत्यावश्यक दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है ,शहर में निरंतर तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामलों के कारण पुलिस बेहद सक्रिय हो गई है ।भिवंडी शहर स्थित 6 पुलिस स्टेशनों अंतर्गत क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी, पुलिसकर्मी अनवरत घूम- घूम कर लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील सहित अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों से उठक बैठक एवं वाहन जब्ती भी कर रहे हैं ।
इसी प्रकार शांतिनगर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीमती ममता डिसूजा, पुलिस निरीक्षक सचिन सांड़भोर मातहत सहयोगियों की टीम के साथ समूचे क्षेत्र में लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही हैं।वहीं लॉक डाउन उल्लंघन से परेशान पुलिस ने महिलाओं को भी कानून के घेरे में लिया है,शांतिनगर पुलिस स्टेशन की पुलिस उपनिरीक्षक सुप्रिया जाधव की टीम ने अनावश्यक रूप से सुबह बाहर निकली दर्जनों महिलाओं को पकड़कर उठक बैठक कराई और फिर बाहर न निकलने की चेतावनी देकर छोड़ दिया है, महिलाओं ने कान पकड़कर बाहर न निकलने का संकल्प लिया है ।
इसी प्रकार भिवंडी के तेजतर्रार पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि,लाॅकडाउन उल्लंघन कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,भिवंडी शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, नागरिकों को जीवन सुरक्षा हेतु अपने घरों में ही रहना चाहिए,शासन,मनपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण प्रादुर्भाव को रोकने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है।अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों को पुलिस दंडित कर वाहन जब्त कर लेगी,पुलिस उपायुक्त शिंदे के अनुसार,जीवन सुरक्षा हेतु घर से बाहर न निकलना, सोशल डिस्टेंसिंग, मुहं पर मास्क हाथों की सफाई आदि कोरोना संक्रमण बचाव हेतु जरूरी नियमों का पालन बेहद जरूरी है इसका विशेष ध्यान रखें और सबके सहयोग से ही कोरोना को खात्म करने मे हम सफल होंगे ।
लाॅकडाउन के पालन को लेकर पुलिस के तेवर हुए सख्त,महिलाओं से भी कराया गया उठक बैठक
663