#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

लियो के कलेक्शन को फेक बताने वालों पर भड़के निर्माता एसएस ललित कुमार, बोले- फर्जीवाड़ा करने की जरूरत नहीं

311
साउथ के मशहूर फिल्म निर्देशक लोकेश कनगराज इन दिनों अपनी फिल्म ‘लियो’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें दलपति विजय मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। फिल्म को दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यही नहीं, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धुंआधार कमाई कर रही है। अब हाल ही में, लियो निर्माता एसएस ललित कुमार ने फर्जी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और प्रॉक्सी बुकिंग विवादों पर चुप्पी तोड़ी है। दलपति विजय की ‘लियो’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तृषा, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, गौतम वासुदेव मेनन, मैसस्किन, मैथ्यू थॉमस, प्रिया आनंद और कई अन्य कलाकार शामिल हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। वहीं, कुछ लोग लियो के कलेक्शन को फेक बता रहे हैं। अब फिल्म निर्माता एसएस ललित कुमार ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए आधिकारिक पोस्टर जारी किए गए थे और उस पर जो संख्या बताई गई थी, वह ज्यादातर बॉक्स ऑफिस ट्रैकर्स द्वारा साझा की गई संख्या से थोड़ी कम थी। इस कदम के लिए निर्माताओं की प्रशंसा की गई क्योंकि इस तरह से कलेक्शन में फर्जीवाड़ा करने का दावा पूरी तरह से खारिज हो गया था।
Leo Producer SS Lalit Kumar says On film Box Office Collection we do not have motive to fake the numbers
फर्जी कलेक्शन के आरोप के अलावा लियो निर्माताओं पर कुछ लोगों ने विदेशों में प्रॉक्सी बुकिंग का भी आरोप लगाया गया है। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और ट्रोल्स से यह बात हजम नहीं हो रही है। इन सभी आरोपों पर निर्माता एसएस ललित कुमार ने हालिया इंटरव्यू में अपनी चुप्पी तोड़ी है। एसएस ललित कुमार ने एक इंटरव्यू में ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा, ‘हमने बिना किसी दिखावे के असल बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की घोषणा की है। पहले सप्ताह में 461 करोड़ का कलेक्शन बिल्कुल सही है। आंकड़ों में फर्जीवाड़ा करने का मेरा कोई मकसद नहीं है और फिल्म विदेशों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। प्रॉक्सी बुकिंग की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *