#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

लोकेश राहुल ने खुद को आईपीएल 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर किया, लिखा भावुक संदेश

130
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने खुद को आईपीएल 2023 के बाकी मैचों से और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से खुद को बाहर कर लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट कर यह जानकारी दी। लोकेश राहुल को लखनऊ के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद वह आखिरी स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आए थे और कोई रन नहीं बना पाए थे। अब वह लगभग दो महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। आईपीएल से राहुल का बाहर होना पहले ही तय हो गया था, लेकिन अब उन्होंने यह जानकारी दी है कि वह टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं खेलेंगे। केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स के उनके साथी उन्हें मैदान से बाहर ले जा रहे हैं। राहुल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”मेडिकल टीम के साथ सावधानीपूर्वक विचार और परामर्श के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है कि शीघ्र ही मेरी जांघ की सर्जरी होने वाली है। मेरा ध्यान आने वाले हफ्तों में अपने रिहैबिलिटेशन और रिकवरी पर रहेगा। यह एक कठिन निर्णय है, लेकिन मुझे पता है कि पूरी तरह सही होने के लिए यह सही है।” राहुल ने आगे लिखा, ”टीम के कप्तान के रूप में मुझे इस महत्वपूर्ण समय पर वहां नहीं होने से काफी दुख पहुंचा है, लेकिन मुझे विश्वास है कि साथी खिलाड़ी हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। मैं टीम का हर मैच देखूंगा और उनका हौसला बढ़ाऊंगा।”

KL Rahul ruled himself out of remainder of IPL 2023 season and World Test Championship final against Australia
राहुल ने आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से भी खुद को बाहर कर लिया है। उन्होंने लिखा, ”इस बात से निराश हूं कि मैं अगले महीने टीम इंडिया के साथ ओवल में नहीं रहूंगा। मैं टीम में वापस आने और अपने देश के लिए खेलने के लिए सब कुछ करूंगा। यह हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है।” लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान ने लिखा, ”लखनऊ सुपर जाएंट्स प्रबंधन, बीसीसीआई और मेरे साथी खिलाड़ियों का कठिन समय में समर्थन के लिए शुक्रिया। मैं सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। आपका प्रोत्साहन और संदेश मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं और मुझे पहले से कहीं ज्यादा मजबूत रूप से वापसी करने के लिए प्रेरित करता है। मैं अपनी रिकवरी को लेकर अपडेट देता रहूंगा और  जल्द से जल्द मैदान पर वापस आने की उम्मीद करता हूं।” राहुल ने लिखा, ”पिछले कुछ दिन वास्तव में कठिन रहे हैं, लेकिन मैं शीर्ष पर आने के लिए दृढ़ हूं। चोट लगना कभी भी आसान नहीं होता, लेकिन मैं हमेशा की तरह इसमें अपना सब कुछ झोंक दूंगा। सभी समर्थन और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।” लोकेश राहुल आईपीएल 2023 में अच्छी लय में थे। उन्होंने इस लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए नौ पारियों में 34.25 के औसत और 113.22 के स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए। हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट जरूर चर्चा में रहा। लखनऊ के लिए पारी की शुरुआत करते हुए उनका स्ट्राइक रेट 150 के करीब हो सकता था। हालांकि, आईपीएल में पिछले कुछ सीजन में उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की है। अब राहुल की जगह क्रुणाल पांड्या को लखनऊ की कमान सौंपी गई है। लखनऊ की टीम फिलहाल 10 मैचों में पांच जीत और एक ड्रॉ के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से राहुल के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में श्रीकर भरत का खेलना तय है। भरत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। पहले यह जिम्मेदारी राहुल को दी जा सकती थी। इंग्लैंड में राहुल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। पिछले दौरे पर भी उन्होंने अच्छी शतकीय पारी खेली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *