भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अचानक रेपो दरों में बढ़ोतरी क्या की, देश के सभी बैंकों ने एक के बाद अपने ग्राहकों को झटका देना शुरू कर दिया। तमाम बड़े बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेडिंग रेट यानी एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है। इस सूची में एसबीआई से लेकर एचडीएफसी बैंक तक और बैंक ऑफ बड़ौदा से लेकर यस बैंक तक, सभी ग्राहकों पर बोझ बढ़ा दिया है। यानी होम, ऑटो से लेकर पर्सनल तक हर लोन महंगा हो गया है।
एमसीएलआर में बढ़ोतरी का असर
наркология вывод из запоя в стационаре http://vyvod-iz-zapoya-v-stacionare13.ru/ .
проверенные капперы проверенные капперы .