सुपरफास्ट इंटरनेट के इस दौर में कभी भी किसी के साथ स्कैम हो सकता है। आज स्कैम का एक बहुत ही आसान तरीका यह है कि सरकार के नाम पर या किसी सरकारी विभाग के नाम पर एक वेबसाइट बनाओ और आवेदन शुल्क के रूप में लोगों से पैसे लो और कुछ दिन बाद साइट पर एक नोटिफिकेशन लगा दो कि आपका नाम नहीं आया। इस तरह के स्कैम अब बहुत ही आम हो गए हैं। आए दिन सरकार इस तरह की वेबसाइट को लेकर अलर्ट जारी करती है, लेकिन इन वेबसाइट को ब्लॉक नहीं किया जा रहा है। सरकार के अलर्ट लोगों तक पूरी तरह से पहुंच ही नहीं रहे हैं। अब एक ताजा स्कैम वन विभाग में प्रतिनिधि पद के नाम पर हो रहा है। एक नियुक्ति पत्र में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा वन विभाग में प्रतिनिधि की भर्ती की जा रही है। इस पद पर चयनित लोगों को 31,385 रुपये वेतन मिलेगा लेकिन भर्ती पूर्व 550 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा। अब पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने इस फर्जी बताया है और कहा है कि यह दावा फर्जी है। @moefcc द्वारा ऐसा कोई नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया है। तो यदि आपके पास इस तरह का कोई मैसेज आया है या फिर किसी ने आपको वन विभाग में नौकरी की बात बताई है तो उसकी जांच करें और पैसे देने की गलती ना करें।
वन विभाग में प्रतिनिधि की भर्ती, 31 हजार रु. वेतन, कहीं आप भी तो नहीं फंसे ठगी के इस जाल में
32