बॉलिवुड ऐक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के ड्राइवर मनोज साहू की हार्ट अटैक की मौत (Varun Dhawan driver Manoj Sahu Death) हो गई है। वरुण धवन मंगलवार को बांद्रा के महबूब स्टूडियो में एक ब्रांड की शूटिंग कर रहे थे, जहां उनके ड्राइवर मनोज साहू को दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद ऐक्टर और उनकी टीम उन्हें लीलावती अस्पताल लेकर गई। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वरुण धवन अपने ड्राइवर मनोज साहू की मौत के बाद लीलावती अस्पताल में रुके और अपनी टीम से बात करते नजर आए। काफी समय तक रुकने के बाद वह अस्पताल से निकल गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, मनोज साहू लगभग 15 सालों से वरुण धवन के साथ थे। उनके डेब्यू से पहले वो उनके पिता डेविड धवन के साथ हुआ करते थे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन अब फिल्म ‘भेड़िया’ और फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में काम करते दिखाई देंगे। वरुण धवन आखिरी बार फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में सारा अली खान के साथ नजर आए थे। इस फिल्म को उनके पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था।