मुंबई
मां भवानी का आशीर्वाद होने के कारण कितने भी अफजल खान आएं तो भी मुझे कोई परवाह नहीं। मेरा मां भवानी और सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा विश्वास है। न्याय हमें ही मिलेगा। विजय हमारी ही होगी, ऐसा दृढ़ विश्वास शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल व्यक्त किया। धाराशिव के कार्यकर्ताओं ने कल शिवसेना में प्रवेश किया। शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिव बंधन बांधकर उनका शिवसेना में स्वागत किया। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारा कोई नुकसान नहीं हुआ। भवानी मां की कृपा हम पर है। न्याय हमें ही मिलेगा और मिलना भी चाहिए। इसके पहले भी न्यायालय के निर्णय ने ‘कौन सच्चा और कौन झूठा’ है, यह स्पष्ट कर दिया है। दशहरा सम्मेलन को लेकर कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय पर उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट पर निशाना साधा। छत्रपति शिवाजी महाराज को भवानी माता ने तलवार दी थी, ऐसी अपनी श्रद्धा है। उसी प्रकार तुम्हें भी तलवार दी है, तुम लड़ो मैं तुम्हारे साथ हूं। आज शिवसेना लड़ रही है और अनेक लोग साथ आ रहे हैं, इसलिए उनकी कदर है। पुन: दशहरा पर हम मिलने ही वाले हैं, ऐसा कहते हुए उद्धव ठाकरे ने धाराशिव के कार्यकर्ताओं में विश्वास फूंका।
तुलजा भवानी का दर्शन करने मैं आऊंगा ही। मुझे धाराशिव जिले में आकर प्रशंसा करनी है क्योंकि वैलास पाटील ने क्या पराक्रम दिखाया, यह सब जानते ही हैं। ओमराजे भी किस प्रकार खून जला रहे हैं, यह तुम देख ही रहे हो। वहां जनप्रतिनिधि दृढ़ रहेंगे। जिन्हें तुमने खस्ता खाकर बड़ा बनाया वे ‘खोके’ में चले गए, ऐसा जोरदार हल्लाबोल उद्धव ठाकरे ने किया। इस दौरान विधायक वैलास पाटील व सांसद ओमराजे निंबालकर उपस्थित थे।
विजय हमारी ही होगी! … कितने भी अफजल आएं शिवसेना घबराएगी नहीं -उद्धव ठाकरे का दृढ़ विश्वास
171