बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपने एक नए विज्ञापन की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। इस ऐड की वजह से उन्हें लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच बुधवार को उन्हें लंबे समय बाद मुंबई में देखा गया। उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में आमिर कैमरे से बचते नजर आ रहे हैं। फोटोज में आमिर वाइट हुड्डी और कार्गो पैंट में नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मास्क से अपने चेहरे को ढक रखा है। एक्टर को देखकर मानो ऐसा लग रहा है कि वह कैमरे से बचने की कोशिश में हैं। जानकारी के मुताबिक एक्टर अपने दोस्त और लाल सिंह चड्ढा के उनके को-एक्टर करीम हाजी से मिलने गए थे। इस छोटी सी मुलाकात के बाद आमिर दोबारा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लाल सिंह चड्ढा के बाद वह स्पैनिश फिल्म चैंपियन की रीमेक की तैयारी में हैं। यह साल 2018 की एक स्पैनिश फिल्म है जो सुपरहिट रही थी। रिपोर्ट्स के दावों की मानें तो इस फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना करने वाले हैं जो इससे पहले शुभ मंगल सावधान बना चुके हैं। इस फिल्म के जनवरी 2023 तक फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। गौरतलब है कि हाल ही में एक विज्ञापन की वजह से सोशल मीडिया पर आमिर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। विज्ञापन में आमिर और कियारा आडवाणी ने काम किया है। इसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन बने दिख रहे हैं। ऐड में परंपरा के उलट शादी के बाद आमिर को कियारा के घर जाते दिखाया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह पत्नी के बीमार पिता की जिम्मेदारी उठाना चाहता है। सोशल मीडिया पर आमिर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस विज्ञापन को हिंदू संस्कृति के खिलाफ बताया जा रहा है।