शिवसेना (शिंदे) की तरफ से बुधवार को अखबारों में एक नया विज्ञापन जारी कर मंगलवार को दिए गए विज्ञापन से हुए डैमेज को कंट्रोल करने की कोशिश की गई। राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन से जुड़ा एक इश्तहार बुधवार को मराठी अखबारों में छपा जिसमें शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी दिखाई दिए। गौरतलब है, राज्य में कुछ प्रमुख अखबारों में मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरों वाले विज्ञापन प्रकाशित हुए थे। इस प्रकाशित एक पन्ने के विज्ञापन में एक सर्वे के हवाले से मुख्यमंत्री पद के लिए शिंदे को फडणवीस की तुलना में अधिक लोगों की पसंद बताया गया था। हालांकि, इस विज्ञापन में फडणवीस या बाल ठाकरे की तस्वीर नहीं थी। इस पर विपक्ष ने घेर लिया था। ‘राष्ट्र में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे सरकार’ शीर्षक वाले विज्ञापन पर विपक्ष ने दावा किया था कि सत्तारूढ़ भाजपा और शिंदे शिवसेना के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। इसके एक दिन बाद बुधवार को राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन से जुड़ा एक इश्तहार बुधवार को मराठी अखबारों में छपा। इस विज्ञापन में शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की भी तस्वीरें हैं। इस पर कहा जा रहा है कि शिवसेना का यह कदम डैमेज कंट्रोल करने के लिए उठाया गया है। वहीं, बुधवार को मराठी दैनिकों में प्रकाशित अखबारों में भी एक सर्वेक्षण के हवाले से दावा किया गया है कि महाराष्ट्र में 49.3 प्रतिशत मतदाता भाजपा और शिवसेना को पसंद करते हैं। बताया गया है कि 84 प्रतिशत मतदाताओं को लगता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व ने देश को विकास की दृष्टि दी है और 62 प्रतिशत मानते हैं कि ‘डबल इंजन’ की सरकार राज्य में विकास कार्य तेजी से कर रही हैं। नए विज्ञापन में शिंदे के राजनीतिक गुरु माने जाने वाले आनंद दिघे के साथ फडणवीस और बाल ठाकरे की तस्वीरें हैं। इसमें राज्य सरकार में शामिल शिवसेना के अनेक मंत्रियों के भी चित्र हैं। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि ताजा विज्ञापन फडणवीस की जल्दबाज़ी का परिणाम है। उन्होंने कहा, “यह स्पष्ट हो गया है कि उनके मन में क्या है। लेकिन सब कुछ ठीक नहीं है. सरकार ताश के पत्तों की तरह गिर जाएगी। शिंदे और भाजपा के बीच छद्म युद्ध चल रहा है। राकांपा की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने आश्चर्य जताया कि सर्वेक्षण किसने किया और नमूने का आकार क्या था। उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि नया विज्ञापन फडणवीस की जल्दबाजी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह तो साफ हो गया है कि उनके दिमाग में क्या है। वहीं, सबकुछ ठीक नहीं है। सरकार ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी। शिंदे और भाजपा के बीच गृह युद्ध चल रहा है। वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने हैरानी जताते हुए पूछा कि सर्वे किसने किया और कितने लोगों पर किया गया? उन्होंने पुणे में संवाददाताओं से कहा कि मैं उन लोगों को खोज रही हूं, जिन्होंने अखबारों में करोड़ों रुपये के विज्ञापन दिए। मुझे लगता है कि आज का डिजाइन दिल्ली से आया था और इस संभावना को नकारा नहीं जा सकता। सुले ने चुटकी लेते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सब जानना चाहते होंगो कि भाजपा और शिंदे के बीच कितने अच्छे रिश्ते हैं?
विज्ञापन विवाद पर शिवसेना की डैमेज कंट्रोल की कोशिश, नया ऐड जारी कर फडणवीस- BJP को खुश करती दिखी
91
buy balloons price https://balloon-store-dubai.com
The best https://bestwebsiteto.com sites on the web to suit your needs. The top-rated platforms to help you succeed in learning new skills