निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ को हिंदी में भी रिलीज किया गया था और अपनी रिलीज के बाद से ही ये फिल्म लगातार ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। आम दर्शकों से लेकर सेलेब्स ने भी इसकी जमकर तारीफ की है। अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बुधवार के अपने वॉलिंटियर्स और कई अन्य लोगों के साथ ‘कांतारा’ देखी। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी की तारीफ की है। सामने आई तस्वीर में निर्मला सीतारमण को अपने वॉलिंटियर्स के साथ सिनेमा हॉल में देखा जा सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कांतारा की तारीफ में लिखा-“वॉलिंटियर्स की टीम और शुभचिंतकों के साथ बेंगलुरु में कांतारा मूवी देखी। (लेखक/निर्देशक/अभिनेता) ऋषभ शेट्टी ने फिल्म को अच्छी तरह से बनाया है। फिल्म तुलुव नाडु और करावली की समृद्ध परंपराओं को दर्शाती है।”
ऋषभ शेट्टी ने भी निर्मला सीतारमण के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा- “थैंक यू मैम”। हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत ने भी कांतारा देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ की थी। ‘कांतारा’ को हिंदी में 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और अपनी रिलीज के तकरीबन एक महीने से ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘कांतारा’ में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में तो है ही, साथ ही उन्होंने फिल्म के संवाद भी लिखे हैं और निर्देशित भी किया है। स्टार कास्ट की बात करें तो ऋषभ शेट्टी के अलावा कांतारा में प्रमोद शेट्टी, सप्तमी गौड़ा, अभिनेता किशोर और अच्युत कुमार जैसे कलाकारों ने अहम किरदार अदा किए हैं।