वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को ब्रिटेन की व्यापार मंत्री केमी बैडेनॉख से मिलीं। दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय निवेश और मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर चर्चा की। वित्त मंत्रालय ने एक्स (ट्विटर) पर कहा, “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और व्यापार मंत्री केमी बैडेनॉख ने संक्षेप में अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। इस दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) और भारत-ब्रिटेन बीआईटी पर जारी बातचीत को जल्द नतीजे तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई गई।” बैठक के दौरान भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और ब्रिटिश व्यार मंत्री केमी बैडेनॉख ने द्विपक्षीय निवेश और व्यापार मुद्दों पर चर्चा की। इससे पहले सीतारमण ने यूरोपीय आयोग के कार्यकारी उपाध्यक्ष वी डोम्ब्रोव्स्की से भी मुलाकात की और एफटीए व आपसी हितों के अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
वित्त मंत्री भारत पहुंची ब्रिटेन की व्यापार मंत्री बैडेनॉख से मिलीं, निवेश व एफटीए पर हुई चर्चा
100
срочный вывод из запоя на дому ростов https://vyvod-iz-zapoya-rostov112.ru .
нарколог на дом срочно http://narkolog-na-dom-krasnodar11.ru .
вывод из запоя срочно ростов https://www.vyvod-iz-zapoya-rostov11.ru .