#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

विदेशी कामगारों की संख्या घटाएगी ट्रूडो सरकार, कनाडा के अस्थायी विदेशी कर्मचारी कार्यक्रम में संशोधन

11

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने विदेशी कामगारों की संख्या घटाने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने अपने अस्थायी विदेशी कर्मचारी कार्यक्रम (टीएफडब्ल्यूपी) में संशोधन किया है। इसके तहत अब कनाडा में कम वेतन व अस्थायी नौकरी करने वाले विदेशियों की संख्या घटकर कुल आबादी का 5 प्रतिशत हो जाएगी। इसका सबसे बड़ा असर कनाडा में पढ़ाई के दौरान छोटी-मोटी नौकरियां करने वाले विदेशी छात्रों पर होगा। इनमें भारतीय छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा है। ये छात्र कनाडा की महंगाई को झेलने के लिए अपनी पढ़ाई से इतर नौकरी भी करते हैं। विशेषज्ञों ने भी चेतावनी दी है कि ट्रूडो सरकार के इस फैसले से अप्रवासियों और युवाओं के बीच बेरोजगारी बढेगी। टीएफडब्लूपी संशोधन 26 सितंबर से लागू होगा। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, हम कनाडा में कम वेतन वाले, अस्थायी विदेशी श्रमिकों की संख्या कम कर रहे हैं। श्रम बाजार बदल गया है। अब समय आ गया है कि हमारे कारोबारी कनाडाई श्रमिकों और युवाओं में निवेश करें।

सरकार अगले तीन वर्षों में अस्थायी निवासियों की संख्या पांच प्रतिशत करेगी
आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने कहा कि सरकार अगले तीन वर्षों में अस्थायी निवासियों को संख्या 6.2 प्रतिशत से घटाकर कुल जनसंख्या का 5 प्रतिशत करना चाहती है। इससे कनाडा के 25 लाख अस्थायी निवासियों से लगभग 20 प्रतिशत की कटौती हो जाएगी। मिलर ने ओटावा में संवाददाताओं से कहा, हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि देश में प्रवेश करने वाले अस्थायी निवासियों की संख्या एक स्थायी स्तर पर हो। ट्रूडो सरकार की नई घोषणा से भारतीयों असर पड़ेगा। क्योंकि बड़ी संख्या में पंजाब और हरियाणा से लोग उच्च वेतन वाली नौकरियों या उच्च अध्ययन की तलाश में कनाडा जाते हैं।