पहली बार भारत दौरे पर आए बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद ने भारतीय समकक्ष डॉ एस जयशंकर मुलाकात की। दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से बातचीत हुई। बता दें कि बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद 7 से 9 फरवरी तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। पिछले महीने पदभार संभालने के बाद से यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने महमूद के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। साथ ही बुधवार को उनके सम्मान में रात्रिभोज का भी आयोजन किया। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयानों में कहा गया कि दोनों मंत्रियों ने बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चाएं की। इसमें सीमा पार कनेक्टिविटी, आर्थिक और विकास साझेदारी, रक्षा और सुरक्षा में सहयोग, बिजली, ऊर्जा के मुद्दे शामिल रहे। वहीं, जल संसाधन सहित द्विपक्षीय संबंधों पर भी विस्तार से बात की।
विदेश मंत्री हसन महमूद और डॉ जयशंकर की मुलाकात, द्विपक्षीय और आर्थिक-रक्षा साझेदारी पर चर्चा
58