अमेजन प्राइम वीडियो पर विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म शेरनी रिलीज हो चुकी है। फिल्म की चर्चा भी जोरों से हो रही है, वहीं फिल्म के अलावा दर्शकों और प्रशंसकों के लिए हाल ही में म्यूजिक वीडियो ‘मैं शेरनी’ रिलीज किया गया था जिसे पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
बहादुर ‘शेरनियों’ का वीडियो
विद्या बालन ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ असल जिंदगी की बहादुर ‘शेरनियों’ का एक वीडियो साझा किया है, जो अपनी कॉर्पोरेट जॉब में छाई हुई हैं और अन्य जिम्मेदारियों को भी उसी ताकत से संतुलित कर रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए विद्या बालन ने कैप्शन में लिखा, ‘सभी कॉर्पोरेट शेरनियों को समर्पित, ये आपके लिए है।’
वीडियो के माध्यम से दिया मैसेज
वीडियो के माध्यम से मैसेज दिया गया है कि घने जंगलों के अलावा, शहरी जंगल में भी शेरनी को देखने के लिए आपको दूर तक देखने की जरूरत नहीं है। वीडियो में, विभिन्न इंडस्ट्रीज के व्यापक क्रॉस-सेक्शन से कुछ निडर भारतीय कॉर्पोरेट लीडर्स को हाइलाइट किया गया है। पुरानी सोच को तोड़ते हुए, शेरनी जमीन की स्थिति को जानते हुए खड़ी है। देश सुरक्षित हाथों में है।
https://www.instagram.com/tv/CQOoBP_Hijn/?utm_source=ig_embed&ig_rid=bcecd55a-d885-49f2-af63-34084ae0ccd4