
इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं। वहीं इस बीच विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’ जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है। हाल ही में इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। 18 जून को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में विद्या बालन के साथ, शरत सक्सेना, मुकुल चड्डा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र कला और नीरज काबी भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में विद्या बालन जंगलों में एक टाइगर की तलाश करती दिखाई दे रही हैं।
विद्या बालन का किरदार
‘शेरनी’ में विद्या बालन एक फॉरेस्ट ऑफिसर का किरादर निभा रही हैं तो एक गांव के लोगों को आदमखोर टाइगर से बचाने की कोशिश में लगी हुई हैं। इस दौरान वो समाज के कई ऐसे लोगों से भी लड़ रही हैं जो उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश में जुटे हैं। विद्या बालन को कई मर्दों के साथ काम करना पड़ रहा है, जो उनके काम को लेकर सवाल उठाते हैं। वहीं, इस ट्रेलर में विद्या ऐसे लोगों को शानदार जवाब भी दिखाई दे रही हैं। यहां देखें ट्रेलर-
फैंस को ऑस्कर की उम्मीद
विद्या बालन की इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। जो फैंस को खूब इंप्रेस करता दिखाई दे रहा है। कई फैंस ने तो इस फिल्म को ऑस्कर मिलने की उम्मीद भी जता डाली है। वहीं, इस ट्रेलर लॉन्च के दौरान पर विद्या बालन ने भी फिल्म को लेकर बात की है। उन्होंने कहा- ‘जब से मैंने पहली बार शेरनी की कहानी सुनी है, तब से मैंने दुनिया को और आकर्षक खूबसूरत पाया है। साथ ही मैं जो किरदार निभा रही हूं, ‘विद्या’ कम शब्दों वाली लेकिन कई आयामोंवाली महिला हैं। फिल्म एक संवेदनशील विषय से संबंधित है जो न केवल मानव-पशु के बीच, बल्कि मनुष्यों के बीच भी सम्मान, आपसी समझ और सह-अस्तित्व को छूती है’।
mostbet официальный сайт mostbet34.com.kg .
казино онлайн kg https://mostbet1009.com.kg/ .
mostbet kg https://mostbet1010.com.kg .
mostbet промокод https://mostbet1000.com.kg .
мостбет авиатор https://mostbet1001.com.kg .
поддержка мостбет http://mostbet1003.com.kg .
mostbets https://mostbet1002.com.kg .
mostbet kg http://dubna.myqip.ru/?1-18-0-00000145-000-0-0-1741708632 .
мостбет скачать андроид http://www.aktivnoe.forum24.ru/?1-8-0-00000260-000-0-0-1741701879 .
мостбет скачать андроид http://cah.forum24.ru/?1-19-0-00000715-000-0-0-1741702061 .
скачать мостбет официальный сайт скачать мостбет официальный сайт .
mostbet chrono mostbet chrono .
mostbest http://www.mostbet1005.com.kg .
скачат мостбет mostbet1006.com.kg .
motbet https://mostbet1007.com.kg .
мостбет скачать казино https://mostbet1008.com.kg .
mostbet kg https://mostbet788.ru .
mostbets https://www.mostbet787.ru .