एक्ट्रेस विद्या बालन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस संग सवाल-जवाब का एक सेशन किया। इस सेशन को एक्ट्रेस ने ‘आज कुछ समय है, चलो बातें करें, पूछ लो/बता दो’ नाम दिया। इस सेशन में फैंस ने एक्ट्रेस से कई मजेदार सवाल किए। फैंस के सवालों में एक सवाल सलमान खान और शाहरुख खान से जुड़ा था, जिसका जवाब देते हुए विद्या बालन ने ‘माय एसआरके’ ( MY SRK) लिखा है। साथ ही साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर की हैं , जिसमें वह अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर संग हंसते हुए दिखाई दे रही हैं। विद्या बालन का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इंस्टाग्राम लाइव सेशन में एक फैन ने विद्या बालन से उनके फेवरेट एक्टर से जुड़ा सवाल करते हुए पूछा, ‘सलमान और SRK।’ इसके साथ फैन ने हार्ट इमोजी भी लगाई। इस सवाल का विद्या बालन ने बेहद ही मजेदार अंदाज देते लिखा, ‘माय SRK।’ इसके साथ ही विद्या ने एक लाल हार्ट इमोजी भी लगाई है। साथ ही साथ उन्होंने अपने पति संग अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर की है। विद्या के ‘माय एसआरके’ का मतलब विद्या बालन के इस जवाब से साफ जाहिर है कि उनका फेवरेट हिरो उनके पति सिद्धार्थ हैं। यहां विद्या के ‘माय एसआरके’ का मतलब सिद्धार्थ रॉय कपूर से है, जो उनके पति का नाम है। इस जवाब से एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए उन्हें अपना हीरो बताया है।
रिलेशनशिप स्टेटस पर फैन ने पूछा सवाल
एक दूसरे फैन ने विद्या से उनका रिलेशनशिप स्टेटस पूछते हुए सवाल किया, ‘क्या आप कमिटेड हैं।’ इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों एक-साथ काफी खुश और सुंदर लग रहे हैं। इस तस्वीर के साथ विद्या ने लिखा है, ‘लगता तो ऐसा ही है।’
विद्या बालन की आने वाली फिल्म
अब काम की बात करें तो विद्या बालन को जल्द फिल्म ‘शेरनी’ में देखने को मिलेगा। अमित मसुरकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विद्या बालन एक फॉरेस्ट ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। विद्या बालन की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।
विद्या बालन से फैन ने सलमान-शाहरुख से जुड़ा पूछा एक ऐसा सवाल, ‘शेरनी’ एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब देकर कर दी बोलती बंद
646