भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होने जा रही है। हर किसी की नजर इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होगी। पिछले कुछ समय से इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों के विराट को लेकर काफी बयान सामने आ रहे हैं। अब इस कड़ी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का नाम भी जुड़ गया है। उनका मानना है कि इंग्लैंड के गेंदबाजों को विराट को स्लेज करना चाहिए ताकि वह ध्यान खोकर अपना विकेट गंवा दें। भारत और इंग्लैंड को पांच टेस्ट मैच खेलने हैं और कोहली के सीरीज का परिणाम निर्धारित करने में बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पनेसर ने कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोहली के अहंकार के साथ खेलने की जरूरत है और यह कहने की जरूरत है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम ‘चोकर्स’ साबित होती है।
मोंटी पनेसर ने कहा- विराट के अहंकार के साथ खेलें और मनोवैज्ञानिक रूप से उन्हें जाल में फंसाए। उनसे ऐसी बातें भी कहनी चाहिए जैसे, जब फाइनल की बात आती है तो आप लोग चोकर्स होते हैं। इंग्लिश खिलाड़ियों को उन्हें इस आधार पर स्लेज करना चाहिए क्योंकि स्टोक्स ने वनडे और टी20 विश्व कप जीता है और कोहली ने नहीं जीता है और इससे वह मानसिक तौर पर परेशान होंगे। यह पूछे जाने पर कि सीरीज के दौरान कोहली को किस गेंदबाज के आउट होने की सबसे अधिक संभावना है, पनेसर ने अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को चुना। इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि यह जेम्स एंडरसन होंगे और मुझे लगता है कि कोहली रिवर्स स्विंग में फंस जाएंगे।
भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड।
शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर। सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान।
शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर। सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान।