नई दिल्ली
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के साथ ही खत्म हो जाएगा। शास्त्री इसके बाद टीम इंडिया के कोच का पद त्याग देंगे। इस ओर उन्होंने बड़ा इशारा किया है। शास्त्री का कहना है कि कोच के रूम में उन्होंने हर वो चीज पाई, जिसका सपना देखा था। दूसरी ओर, विराट कोहली ने भी हाल ही में ऐलान किया था कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। शास्त्री ने इंग्लिश अखबर ‘द गार्जियन’ को दिए इंटरव्यू में इशारा करते हुए कहा- मैंने माइकल आथरटन से बात की थी और कहा था, मेरे लिए यह चरम है। मैंने कोच रहते हर वो चीज हासिल की, जिसे चाहता था। बता दें कि इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रोफी-2017 के बाद अनिल कुंबले ने कप्तान विराट कोहली से तनावपूर्ण रिश्ते के बाद हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद शास्त्री 2017 में टीम इंडिया का कोच बने थे। शास्त्री के कोच रहते टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक पहुंची थी।
गिनाए अचीवमेंट्स
उन्होंने अपनी अचीवमेंट गिनाते हुए कहा- 5 वर्ष तक टेस्ट रैंकिंग में टीम नंबर वन रही। ऑस्ट्रेलिया में दो बार टेस्ट सीरीज जीती। इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराया। हमने हर क्रिकेट खेलने वाले देश को उसके घर में हराया। अगर हम टी-20 वर्ल्ड कप जीतते हैं तो सोने पर सुहागा होगा। हाल ही में खत्म हुई सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे थी। उन्होंने लॉर्ड्स और द ओवल में मिली जीत को बेहद महत्वपूर्ण बताया।
…तो तुम्हें गोली मार देंगे
हेड कोच के तौर पर आलोचनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि कोविड है या नहीं। वे चाहते हैं कि आप जीतें और रन बनाएं। उन्होंने आगे कहा- आप जानते हैं कि भारत का कोच होना ब्राजील या इंग्लैंड का फुटबॉल कोच होने जैसा है। आप हमेशा गन पॉइंट पर होते हैं। आपके पास छह बेहतरीन महीने हो सकते हैं और फिर आप 36 रन बनाकर आउट हो जाते हैं और वे आपको गोली मार देंगे। ऐसे में आपको तुरंत जीतना होगा। नहीं तो वे तुम्हें खा जाएंगे। हालांकि, मेरी चमड़ी मोटी है इसलिए मुझे फर्क नहीं पड़ता है। लंदन में किताब के विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने के कुछ दिन बाद शास्त्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए और उनके साथ चार सहायक स्टाफ आईसोलेशन में गए। फिर सहायक फिजियो योगेश परमार भी कोरोना की चपेट में आए और भारत तथा इंग्लैंड के बीच होने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया।
शास्त्री ने कहा, ‘मेरे 10 दिनों में मुझे गले में खराश के अलावा एक भी लक्षण नहीं था। मेरा कभी तापमान ज्यादा नहीं रहा और मेरा ऑक्सीजन स्तर हर समय 99 फीसदी था। मैंने अपने आइसोलेशन के 10 दिनों तक कोई दवा नहीं ली, एक भी पैरासिटामोल नहीं ली। मैं लोगों से कहता हूं कि ‘एक बार जब आप डबल जैबड हो जाते हैं, तो यह 10 दिनों का फ्लू होता है।’