भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम प्रबंधन जरुरत पड़ने पर एक अतिरिक्त गेंदबाज को तराशने का काम कर रहा है। हार्दिक पांड्या के चोटिल हो जाने के बाद मैनजमेंट के सामने यह समस्या खड़ी हुई है। इसके लिए टीम प्रबंधन विराट कोहली पर दांव आजमा रहा है। विराट मौका पड़ने पर बॉलिंग करते रहे हैं। हार्दिक के चोटिल होने पर भी विराट ने ही उनको ओवर पूरा किया था। इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान विराट ने बैटिंग के साथ बॉलिंग की भी प्रैक्टिस की। विराट ने काफी देर तक अलग-अलग बल्लेबाजों के लिए बॉलिंग प्रैक्टिस की। ऐसे कयास लग रहे हैं कि बीच के ओवरों में विराट बॉलिंग करते हुए दिख सकते हैं। अनुमान है कि भारत और इंग्लैंड के इस हाईवोल्टज मुकाबले में गेंद और बल्ले में खासी जंग देखने को मिलेगी, जहां रनों का आंकड़ा तीन सौ के पार पहुंच सकता है। टीम प्रबंधन यहां तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज के साथ मुकाबले में उतर सकता है। शुक्रवार को हुए अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कुछ अन्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ट्रेनिंग की। खासतौर पर चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मो. शमी ने देर तक पसीना बहाया। इसके अलावा विराट कोहली ने भी देर पर नेट्स पर गेंदबाजी की। सत्र के बाद कुलदीप ने इकाना स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड पर आकर पिच का जायजा लिया। लखनऊ में होने वाले मुकाबला टीम इंडिया के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए खास हो सकता है। कानपुर के रहने वाले कुलदीप अभी तक विश्वकप के पांच मैचों में 29.62 की औसत से आठ विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 4.74 रन रहा, जो उन्हें अन्य गेंदबाजों को अलग बनाता है। इकाना स्टेडियम की बात की जाए तो छह नवंबर 2018 में हुए पहले मुकाबले कुलदीप यादव भारत का हिस्सा थे। इस मैच में उन्होंने 32 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए। यह मुकाबला भारत ने 71 रन से अपने नाम किया। इसके बाद कुलदीप इस साल 29 जनवरी को लखनऊ में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेला, जिसमें उन्होंने 17 रन देकर एक विकेट लिया। इस मैच को भारत ने छह विकेट से जीता।
हिटमैन रोहित और विराट से बड़ी पारी की आस
इकाना स्टेडियम के पहले मुकाबले (छह नवंबर-2018 बनाम वेस्टइंडीज, टी-20 मैच) में शतकवीर रोहित शर्मा (61 गेंदों पर 111 रन) से टीम इंडिया को बड़ी पारी की आस होगी। आईपीएल के तहत लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ हुए मैच में रोहित कमाल नहीं कर पाए और 37 रन ही बना सके। मौजूदा विश्वकप में शानदार फार्म में चल रहे कप्तान रोहित से टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद होगी। दूसरी ओर विश्वकप में जबर्दस्त फार्म में चल रहे स्टार विराट कोहली दूसरी बार लखनऊ के मैदान में उतरेगा। इससे पहले आईपीएल के तहत उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर से मैच खेला, जहां उन्होंने 31 रन की पारी खेली। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ इनफार्म कोहली बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं।
विराट कोहली ने की बॉलिंग प्रैक्टिस, बीच के ओवरों में हार्दिक का विकल्प बनने की है कोशिश
149