आईपीएल 2023 में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में मैच खेला गया। इस मैच में ऑन-फील्ड कई रोमांचक पल देखने को मिले। इसमें सबसे दिलचस्प वाकया तब हुआ, जब डेविड वॉर्नर रवींद्र जडेजा को चिढ़ाने के लिए उनके स्टाइल में बल्ले से ‘तलवारबाजी’ करने लगे। इस दृश्य को देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस खुश हो गए और खूब तालियां बजाईं। अब खुद वॉर्नर ने भी इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दरअसल, मैच के दौरान दिल्ली की पारी के पांचवें ओवर में दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर वॉर्नर ने कवर में शॉट लगाया। इसके बाद उन्होंने एक रन लिया। मोईन अली ने थ्रो किया जो रहाणे के पास पहुंची। वॉर्नर ने दूसरे बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट से दूसरे रन की मांग की और वह आगे बढ़ गए, लेकिन फिर रहाणे के हाथ में गेंद को देखकर क्रीज से थोड़ा आगे रुक गए। रहाणे ने थोड़ा रुककर थ्रो किया जिसे जडेजा ने रोका। वॉर्नर ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर फिर क्रीज से निकलने की कोशिश की। जडेजा ने भी गेंद पकड़कर थ्रो करने का स्टाइल किया। इस पर वॉर्नर ने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने जडेजा को चिढ़ाने के लिए जडेजा स्टाइल में बल्ले से ‘तलवारबाजी’ की। जडेजा शतक या अर्धशतक लगाने के बाद इसी तरह से बल्ले से जश्न मनाते हैं। इस पर जडेजा हंसने लगे और फिर दूसरी तरफ घूम गए। वॉर्नर और सॉल्ट समेत सभी खिलाड़ी भी मुस्कुराने लगे। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग वॉर्नर के प्रजेंस ऑफ माइंड की खूब तारीफ कर रहे हैं। अब वॉर्नर ने भी इस वीडियो को शेयर किया और फैंस से पूछा- कौन बेहतर (तलवारबाजी वाला सेलिब्रेशन) करता है? इसके साथ ही उन्होंने दो हंसने वाले इमोजी भी लगाए हैं। उनके इस पोस्ट को छह लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इस सीजन के अपने आखिरी लीग राउंड के मैच में वॉर्नर ने 86 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। दिल्ली की टीम अंक तालिका में फिलहाल नौवें स्थान पर है। शनिवार को खेले गए मैच की बात करें तो चेन्नई ने दिल्ली कैपिटल्स को अंतिम लीग मैच में 77 रन से हराया और प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। चेन्नई के 223 के जवाब में दिल्ली ने नौ विकेट पर 146 रन बनाए। यह मैच था तो दिल्ली में, लेकिन स्टेडियम में धोनी की धूम थी। अपने प्रिय क्रिकेटर को समर्थन देने के लिए स्टेडियम सात नंबर की पीली रंग की जर्सियों से रंग गया। धोनी ने भी निराश नहीं किया। वह पहली बार इस सत्र में नंबर चार पर खेलने उतरे। हालांकि, उनके हिस्से में चार गेंदें ही आईं और वह पांच रन पर नाबाद लौटे। चेन्नई की जीत की सूत्रधार उनकी ओपनिंग जोड़ी डेवोन कॉन्वे (87) और ऋतुराज गायकवाड़ (79) के बीच 87 गेंद में निभाई गई 141 रन की साझेदारी रही। इसके बाद शिवम दुबे ने नौ गेंदों में 22 रन की पारी खेली। वहीं, रवींद्र जडेजा सात गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 58 गेंदों में सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। उनके अलावा कोई बल्लेबाज 20+ रन नहीं बना पाया।
वॉर्नर या जडेजा, किसकी ‘तलवारबाजी’ सबसे बेहतर? दिल्ली के कप्तान ने वीडियो शेयर कर फैंस से पूछा सवाल
125