#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

शम्मी कपूर के बेटे ने 67 साल की उम्र में किया स्नातक, अब इग्नू से एमए करने की तैयारी में

71
हिंदी सिनेमा के दिग्गज परिवार कपूर खानदान के बारे में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक किस्सा बहुत प्रचलित रहा है कि इसका कोई सदस्य स्कूल के आगे पढ़ाई करने नहीं गया। इस किस्से में कितनी सच्चाई है ये तो इन सबके सर्टिफिकेट देखकर ही जाना जा सकता है लेकिन कम से कम हिंदी सिनेमा के पहले बागी स्टार शम्मी कपूर के बेटे ने जो कर दिखाया है वह एक मिसाल है। शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर ने 67 साल की उम्र में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से स्नातक की परीक्षा पास कर ली है। हिंदी सिनेमा के नामी सितारे शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर लंबे समय तक अपने पिता को इंटरनेट आदि चलाने में मदद करते रहे थे। कम लोगों को ही पता है कि देश में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले शुरुआती चंद लोगों में शम्मी कपूर भी रहे और उन्होंने बाकायदा 90 के दशक में ही एक इंटरनेट क्लब भी बना लिया था जिसके वह अध्यक्ष भी रहे। उनके बेटे आदित्य ने कभी फिल्मों में खास दिलचस्पी नहीं दिखाई और अपना जीवन प्रकृति की गोद में ही अधिकतर बिताया। वह जबर्दस्त बाइकर भी हैं। 10 साल पहले 2013 में आदित्य राज कपूर ने अपनी पत्नी प्रीति कपूर के साथ मोटरसाइकिल पर 21 अक्टूबर को मुंबई से निकले थे और  25 दिन में कोई पांच हजार किमी से ज्यादा का रास्ता दोनों ने साथ साथ बिताया। इस पूरे दरम्यान इनकी फेसबुक पोस्ट को तमाम लोगों ने लगातार पढ़ा। दोनों 14 नवंबर 2013 को वापस मुंबई लौट आए थे। तब ओटीटी आदि का इतना चलन नही था, नही तो ये पूरी यात्रा एक बेहतरीन वेब सीरीज साबित हो सकती थी।Aditya Raj Kapoor son of rebel star shammi Kapoor earns graduation degree at the age of 67
आदित्य राज कपूर ने अपनी पूरी यात्रा पर एक किताब भी लिखी ‘द क्वेस्ट’ के नाम से जिसकी प्रस्तावना अभिनेता जैकी श्रॉफ की लिखी हुई है। फ़िल्म ‘मुगल ए आज़म’ जब रंगीन होकर दोबारा रिलीज़ हुई तो इसे लेकर जी नेटवर्क ने एक घंटे की विशेष डॉक्यूमेंट्री पंकज शुक्ल के निर्देशन में बनाई थी। इसकी एंकरिंग के लिए अभिनेता मुराद के बेटे रज़ा मुराद को विशेष तौर पर आमंत्रित किया। बातों बातों में रज़ा मुराद ने तब बताया था कि एक बार फिल्म ‘प्रेम रोग’ के सेट पर किसी बात को लेकर माहौल गर्म हुआ तो उन्हें कहना ही पड़ा कि कपूर खानदान में कोई कॉलेज तक गया नहीं है और बातें इतनी ज्ञान की कर रहे हैं। अब ताज़ा अपडेट ये है कि शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर कॉलेज भले न जा सके लेकिन उन्होंने इग्नू से स्नातक की परीक्षा 67 साल की उम्र में पास कर ली है। आगे वह एमए करने की भी ठाने हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आदित्य राज कपूर को पार्टियों आदि में कम ही देखा जाता है। वह अपने में ही मगन रहने वाले सितारे जो हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *