
मुंबई
राज्यसभा की छह सीटों में से तीन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने कल पुणे में कहा कि वे नतीजों को देखकर जरा भी आश्चर्यचकित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को एक अतिरिक्त वोट निर्दलीय विधायक का मिला, जिसका झुकाव विपक्षी खेमे की तरफ था।
शरद पवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं नतीजे देखकर हैरान नहीं हूं। अगर आप महाविकास आघाड़ी के सभी घटक दलों राकांपा, शिवसेना और कांग्रेस के प्रत्येक उम्मीदवार के पक्ष में पड़े वोटों पर नजर डालेंगे तो पता चलेगा, उन्हें कोटे के अनुसार मत मिले। सिर्फ प्रफुल्ल पटेल (राकांपा प्रत्याशी) को एक अतिरिक्त वोट हासिल हुआ और मुझे पता है कि यह कहां से आया? यह एमवीए का वोट नहीं था, यह विपक्षी खेमे से डाला गया था। उन्होंने कहा कि भाजपा को ज्यादा निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल था लेकिन भाजपा और एमवीए दोनों के लिए कुल वोट पर्याप्त नहीं थे। शरद पवार ने कहा कि एमवीए ने कुछ वोट कम होने के बावजूद छठी सीट पर जीत हासिल करने के लिए साहसिक प्रयास किया। शरद पवार ने कहा कि पटेल (राकांपा), प्रतापगढ़ी (कांग्रेस) और राऊत (शिवसेना) के लिए प्रथम वरीयता के वोटों का कोटा अडिग था। राकांपा प्रमुख ने दावा किया कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार को कोई खतरा नहीं है।
москва проститутки москва проститутки .
купить травмат макаров без лицензии Белинский