मुंबई
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देनेवाले व्यक्ति ने कुछ महीने पहले भी शरद पवार को जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी देनेवाला व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार बताया जाता है इसलिए पुलिस ने उसकी मानसिक हालत को देखकर कोई कार्रवाई नहीं की थी। पुलिस के एक बार समझाने के बाद भी बिहार में रहनेवाला आरोपी बाज नहीं आया और उसने फिर एक बार शरद पवार के जन्मदिन के दूसरे दिन उन्हें जान से मारने की धमकी दी। हालांकि इस बार मुंबई पुलिस ने उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, शरद पवार के सिल्वर ओक स्थित आवास पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। अज्ञात शख्स ने फोन कर पवार को धमकी देते हुए कहा कि वो मुंबई आकर देसी कट्टे से उन्हें जान से मार देगा। शरद पवार के बंगले पर कार्यरत पुलिस ऑपरेटर की शिकायत पर गांवदेवी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा २९४, ५०६(२) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार का जन्मदिन सोमवार को मनाया गया। इसके दूसरे दिन यानी मंगलवार को उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने से खलबली मच गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक धमकी देनेवाले शख्स की पहचान हो गई है। पुलिस ने उसका लोकेशन ट्रेस कर लिया है। आरोपी नारायण सोनी बिहार का रहनेवाला बताया जा रहा है। मुंबई पुलिस की एक टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बिहार गई है। सूत्रों के मुताबिक शरद पवार के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कॉल करनेवाला शख्स मानसिक रूप से बीमार है। वह पहले भी एक बार इस तरह की धमकी दे चुका है।
शरद पवार को जान से मारने की धमकी!
119