महाराष्ट्र में शिवाजी को लेकर गवर्नर कोश्यारी के बयान को लेकर छिड़ी रार थमने का नाम नहीं ले रही है। अब इस मामले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गवर्नर ने हर हलद पार कर दी है। शरद पवार ने कहा कि राज्यपाल ने हर हद पार कर दी है। इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को हस्तक्षेप करना चाहिए। बड़े पद पर होने का यह मतलब नहीं कि वहां बैठे लोगों को गैरजिम्मेदाराना बयान देने का अधिकार मिल जाता है।
शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद
1197