तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान ‘मिताली राज’ की बायोपिक है। इस फिल्म में मिताली राज के बचपन से लेकर क्रिकेटर बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा। यह फिल्म काफी दिनों से चर्चा में थी और इसके ट्रेलर को भी भरपूर प्यार मिल रहा है। अब इसी क्रम में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी शाबास मिट्ठू के ट्रेलर के साथ ही मिताली राज के जुनून और हिम्मत की भी तारीफ की है।
सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेटर सौरभ गांगुली द्वारा शेयर किए गए ‘शाबास मिट्ठू’ के ट्रेलर को कोट करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने तारीफ करते हुए लिखा, शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर दिल को छू लेने वाला है। मिताली ने लाखों लोगों को सपने देखने और उनके पैशन को फॉलो करने के लिए प्रेरित किया है और मैं इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हूं। साथ ही सचिन ने फिल्म की पूरी टीम को भी शुभकामनाएं दी हैं। आज रिलीज हुए ट्रेलर में ही मिताली राज के संघर्ष की कहानी को बखूबी अच्छी तरह से उतारा गया है और लीड किरदार निभा रहीं तापसी का अभिनय भी काफी दमदार लग रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक पुरुष प्रधान खेल, क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए तापसी पन्नू उर्फ मिट्ठू को हर जगह खुद के लिए संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन वह हार नहीं मानती है और अपने जुनून से सपनों को सच करती है। श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित और वायकॉम18 स्टूडियो द्वारा निर्मित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म शाबाश मिट्ठू, 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में मिताली राज के निजी जीवन के संघर्ष को तो दिखाया ही जाएगा साथ ही उनके 23 साल के करियर में मिली सफलता और असफलताओं जैसे उतार-चढ़ाव की भी देखा जा सकेगा।