अभिनेता शाहरुख खान आईफा अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने के लिए आज गुरुवार को अबू धाबी के लिए रवाना हो गए हैं। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। यहां किंग खान को देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। हालात, यह हो गए कि एयरपोर्ट से फ्लाइट तक जाना किंग खान के लिए दूभर हो गया। आज गुरुवार सुबह शाहरुख खान मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। शाहरुख खान को देख फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच गया। उत्साहित भीड़ बस किसी तरह शाहरुख खान से मिलने के लिए कोशिशें करने लगी। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की जाने लगी। हालांकि, इस दौरान शाहरुख खान के बॉडीगार्ड, पुलिस और एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने शाहरुख खान की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा और उन्हें सुरक्षित अंदर पहुंचाया गया। वैसे दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान के एयरपोर्ट पहुंचने का सटीक समय एक व्हाट्सग्रुप पर लीक किया गया था। शाहरुख खान एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। ब्लैक टीशर्ट और पैंट के साथ किंग खान मैचिंग कैप लगाए नजर आए। शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसे विरल भियानी ने साझा किया है। इस वीडियो को देख नेटिजन्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इन हालातों को देखते हुए ही प्राइवेट विमान से जाना चाहिए’। कुछ यूजर्स फैंस के रवैये के ‘पागलपन’ बता रहे हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सुपरस्टार को देखने के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। इसे ‘पागलपन’ नहीं कहना चाहिए’।
शाहरुख की सुरक्षा के साथ मुंबई में खिलवाड़, लीक की गई एयरपोर्ट पहुंचने की पक्की जानकारी
8