#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

शाहरुख खान की ‘जवान’ में आया नया ट्विस्ट, फिल्म में दिखेंगे दलपति विजय-अल्लू अर्जुन और संजू बाबा!

109
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज का काउंट डाउन शुरू हो गया है। मूवी 7 सितंबर यानी कल सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं, अब सबकी नजरें इसकी ओपनिंग पर टिकी हुई है। ‘जवान’ की रिलीज में जैसे-जैसे घंटे कम हो रहे है हैं, वैसे-वैसे इसे लेकर नए अपडेट सामने आ रहे हैं। अब इसमें विशेष कैमियो को लेकर इंटरनेट जगत में कई अफवाहें उठ रही हैं, जिनमें बड़े नाम दलपति विजय, संजय दत्त और अल्लू अर्जुन शामिल हैं। एटली द्वारा निर्देशित, एक्शन एंटरटेनर कल हिंदी, तमिल और तेलुगु संस्करणों में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग के दौरान, हमने सुना कि एक विशेष कैमियो उपस्थिति के लिए कई नामों पर विचार किया जा रहा है। अब, कहानी में एक मोड़ है क्योंकि विजय, संजय दत्त और अल्लू सहित सभी अनुमानित अभिनेताओं के एक कैमियो में दिखाई देने की अफवाह है। इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर नवीनतम अफवाहों पर विश्वास किया जाए, तो दलपति विजय ‘जवान’ के तमिल संस्करण में एक कैमियो भूमिका में दिखाई देंगे। अफवाह सच निकलती है तो यह तमिल दर्शकों के लिए एक सौगात होगी। इसके अलावा, कहा जा रहा है कि संजय दत्त हिंदी संस्करण में एक विशेष भूमिका निभाएंगे। रिपोर्ट तो यह भी है कि तेलुगु संस्करण में अल्लू अर्जुन को एक कैमियो में देखा जाएगा। हालांकि, इन अफवाहों में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा तो फिल्म रिलीज पर ही होगा।
Jawan SRK Starrer movie to have allu arjun sanjay dutt and thalapathy vijay in cameo role details inside
इस बीच, शाहरुख खान ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंगलवार को तिरुमाला मंदिर में पूजा-अर्चना की। अभिनेता सोमवार रात को मंदिर पहुंचे और सुबह-सुबह प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में दर्शन किए। अपनी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना और अभिनेत्री नयनतारा के साथ उन्होंने सुप्रभात सेवा में भी भाग लिया। जवान’ फिल्म में शाहरुख खान पांच अलग अवतार में नजर आएंगे, जो फैंस को चौंकाने वाला है। वहीं, इसके असली विलेन और हीरो को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। ‘जवान’ में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं। वहीं, इसमें सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिद्धी डोगरा जैसे स्टार्स को भी देखा जाएगा। 7 सितंबर को रिलीज होने वाली इस मूवी में दीपिका पादुकोण विशेष भूमिका में होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *