#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

शाहरुख खान की ‘पठान’ का जलवा, राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में रखी गई फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग

220
शाहरुख खान की ‘पठान’ का डंका हर ओर बज रहा है। पहले ही दिन से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और चार दिनों में दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। देश-विदेश में ‘पठान’ को शानदार रिस्पांस मिल रहा है और कमाई के मामले में दिन-ब-दिन ‘पठान’ कामयाबी के रथ पर सवार होती जा रही है। वहीं, राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में भी ‘पठान’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर ‘पठान’ बन हुई शाहरुख खान की वापसी फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है। हर तरफ ‘पठान’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं विदेश में भी ‘पठान’ का जलवा देखने को मिल रहा है। वहीं, इस सबके बीच राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में भी शाहरुख खान की ‘पठान’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सेक्रेटरी रहे एसएम खान ने ट्विटर पर फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान की तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में पठान की स्पेशल स्क्रीनिंग।’ इसके साथ उन्होंने शाहरुख खान को टैग भी किया है।
पठान में शाहरुख खान और सलमान खान

बता दें कि ‘पठान’ ने 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, सलमान खान ने कैमियो किया है। ओपनिंग डे पर ही 57 करोड़ के कलेक्शन के साथ ‘पठान’ हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। वहीं, शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म चार दिन में 221.75 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।

8 Comments

  1. Pingback: online casino eu
  2. Pingback: sildalis online
  3. Pingback: haridra generic
  4. Pingback: generic deltasone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *