#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

शाहरुख हां करते तो भी कपिल के साथ ही बनाती फिल्म, नंदिता ने किया अगली फिल्म का खुलासा

110

‘किस किसको प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ जैसी फिल्मों के जरिये बड़े परदे पर अपनी किस्मत आजमा चुके स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा की नई फिल्म ‘जोगैटो’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली। नंदिता दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कपिल शर्मा डिलीवरी बॉय का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के बुधवार को मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च पर इस किरदार के बारे में बातचीत करते हुए कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि वह कोक कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम कर चुके हैं। और, उस समय का अनुभव उन्हें इस किरदार को निभाने में काफी काम आया। कोविड महामारी के दौरान कई लोगों की नौकरियां चली गई। जीविकोपार्जन के लिए जिसको जो काम मिला वह काम कर लिया। फिल्म ‘जोगैटो’ में ऐसे ही एक किरदार मानस की कहानी  है जिसे कपिल शर्मा निभा रहे हैं। मानस किसी कंपनी में मैनेजर का काम करता है और नौकरी छूटने के बाद डिलीवरी बॉय बन जा है। कपिल शर्मा कहते हैं, ‘यह एक ऐसा किरदार है जिससे आम लोगों का रिश्ता सीधे बनता है। मेरी छवि भले एक हास्य कलाकार की है, लेकिन मैं टीवी पर अगर दो घंटे कॉमेडी कर रहा हूं, तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि मैं पूरे दिन ही ही कॉमेडी करता रहता हूं। हर इंसान के अंदर कई तरह के इमोशन होते है। कॉमेडी के अलावा अब लोगो को मेरा दूसरा रूप देखने को मिलेगा।’ निर्देशन के रूप में नंदिता दास की ‘जोगैटो’ तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह ‘फिराक’ और ‘मंटो’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं। ‘जोगैटो’ को पहले वह बीस मिनट की शॉर्ट फिल्म बनाने वाली थी, लेकिन फिल्म के निर्माता समीर नायर के सुझाव पर इसे उन्होंने फिल्म का रूप दिया। नंदिता दास कहती हैं, ‘पहले फिल्म की कहानी एक दिन की थी और अब इसकी कहानी चार दिन की हो गई है। आजकल सिनेमा में आम आदमी की कहानी बहुत कम दिखाई जाती है, इस फिल्म को बनाने का ख्याल मुझे कोविड के दौरान ही आया था। इस फिल्म में एक आम आदमी के संघर्ष और उसके सपने की कहानी है।

फिल्म 'जोगैटो'

फिल्म में कपिल शर्मा को लिए जाने के सवाल पर नंदिता दास कहती हैं, ‘अगर ‘जोगैटो’ के लिए शाहरुख खान भी काम करने के लिए तैयार होते तो भी उनके साथ मैं फिल्म नहीं बना सकती थी। इस फिल्म के लिए मुझे एक ऐसे चेहरे की जरूरत थी, जो आम इंसान लगे। कपिल शर्मा का व्यक्तित्व ऐसा है कि वह हर किरदार में फिट हो जाते है।’ नंदिता दास कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं, उनसे जब यह पूछा गया कि वह अपने निर्देशन में बनी फिल्मों में खुद काम क्यों नहीं करती हैं? नंदिता दास ने कहा, ‘जब आप निर्देशक के तौर पर काम कर रहे होते हैं तो आप का ध्यान कई जगह बंटा रहता है। इसलिए खुद की फिल्मों में अभिनय नहीं करती। लेकिन, मेरे पास एक विषय है, उसे बनाऊंगी तो उसमें जरूर अभिनय करूंगी।’ ‘किस किसको प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके कपिल शर्मा ने जब यह पूछा गया कि वह फिल्में बहुत कम काम करते हैं। कपिल शर्मा ने कहा, ‘मैंने फिल्मों के लिए कभी भी कोई योजना नहीं बनाई। ‘किस किसको प्यार करूं’ की कहानी मेरे मित्र धीरज सरना ने लिखी थी, इसलिए मैंने वह फिल्म कर ली। इसी तरह से ‘फिरंगी’ को मेरे मित्र राजीव ढींगरा ने निर्देशित किया। उस फिल्म में न सिर्फ मैने एक्टिंग की, बल्कि फिल्म को प्रोड्यूस भी खुद किया। मैंने कभी कारोबारी लिहाज से फिल्में नहीं कीं। कहानी और किरदार मुझे अच्छा लगता है तो मैं कर लेता हूं।’

14 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *